ऋषिकेश 31 मार्च। जिला उद्योग व्यापार मण्डल की ऋषिकेश नगर इकाई में चुनाव कार्यक्रम को लेकर जिला अध्यक्ष, महामंत्री और चुनाव पर्यवेक्षक ने संयुक्त रूप से चुनावी कैलेंडर जारी कर दिया गया है।
प्रान्तीय उद्योग व्यपार प्रतिनिधि मण्डल जिला ऋषिकेश के जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को हुई बैठक में जिला चुनाव पर्यवेक्षक राकेश अग्रवाल एवं जिला महामंत्री दीपक कुमार तायल की उपस्थिति में घोषणा की गई कि समस्त जिला इकाईयों में चल रहा सदस्यता अभियान अगामी 15 अप्रैल तक समाप्त हो जायेगा, तत्पश्चात जिन जिन नगर इकाई में चुनाव अपेक्षित है वहां पर चुनाव प्रकिया प्रारम्भ कर दी जायेगी।
जिला अध्यक्ष ने यह भी बताया कि दिंनाक 31 मार्च 2025 को तत्काल प्रभाव से जितने भी नगर इकाई में जहां पर चुनाव अपेक्षित है जैसे ऋषिकेश नगर, स्वागीश्रम, लक्ष्माण झूला, तपोवन, ढालवाला, डोईवाला इत्यादि में वर्तमान में कार्यरत समस्त कार्यकारणी को भंग किया जाता है।
जिले के अर्न्तगत सभी चुनाव 5 मई 2025 तक संपन्न कर लिये जायेगें। इसी कम में ऋषिकेश नगर व्यापार मण्डल के चुनाव 1 मई 2025 दिन वीरवार को निश्चित किया गया है ।
जिला उद्योग व्यापार मण्डल की ऋषिकेश नगर इकाई में चुनाव कार्यकम इस प्रकार होगा :-
सदस्यता अभियान की सम्पत्ति 16 अप्रैल 2025 को
17 और 18 अप्रेल को सदस्यता की जाँच होगी
19 और 20 अप्रेल में मतदाता सदस्यता पर आपत्ति
21 अप्रैल को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
22 अप्रेल को नामंकन
23 अप्रैल को नामाकंन पत्रों की जाँच एवं 23 अप्रैल शाम को नाम वापसी
1 मई को चुनाव सांय 5 बजे तक उसके पश्चात मतगणना एवं चुनाव परिणाम की घोषणा।
शेष नगरों की चुनाव कार्यकम की घोषणा बाद में की जायेगी ।
Post Views: 1,159
Leave a Reply