ट्रस्टियों द्वारा दुकानों के मनमानी किराए वृद्धि एवं व्यापारियों के हितों को लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल संघर्ष समिति के द्वारा संबंधित पक्षों के साथ वार्ता, आगे की रणनीति हुई तैयार , 5 फरवरी तक व्यापारीयो से उनकी शिकायतें तथा सुझाव मांगे



ऋषिकेश 30 जनवरी। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में कुछ समय पूर्व धर्मशाला के ट्रस्टियों द्वारा दुकानों के मनमानी किराए वृद्धि को लेकर तथा व्यापारीयो के उत्पीड़न से परेशान होकर एक व्यापारी द्वारा आत्महत्या का असफल प्रयास कर लेने के बाद  उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल संघर्ष समिति द्वारा संबंधित पक्षों के साथ एक बैठक कर वार्ता की गई। जिसमें आगे की रणनीति तैयार की गई। 

जिसमे तमाम विरोध प्रदर्शन के बावजूद मनमानी किराया वृद्धि सहित व्यापारी हितों के खिलाफ हो रहे प्रयासों के विरोध में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल संघर्ष समिति के द्वारा संबंधित पक्षों के साथ वार्ता गत दिवस संपन्न हुई । इस बैठक के बाद 30 तारीख को होने वाली आमसभा को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था।

संघर्ष समिति की बैठक में कल हुई वार्ता के विषय में समीक्षा बैठक की गई तथा साथ ही समस्त व्यापारियों से आह्वान किया की समिति तथा संबंधित पक्षों के बीच अगली बैठक 7 फरवरी को निर्धारित हुई है अतः 5 फरवरी तक समस्त व्यापारी गण अपनी अपनी शिकायतें तथा सुझाव संघर्ष समिति के सदस्यों तक पहुंचाने प्रयास करें ताकि अपने विषय को मजबूती के साथ रखा जा सके।

बैठक में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला महामंत्री दीपक कुमार तायल , व्यापारी नेता राजकुमार अग्रवाल एडवोकेट जितेंद्र अग्रवाल, रविंद्र अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, अंशुल अरोड़ा, युवा व्यापार मोर्चा के जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, महामंत्री नगर व्यापार मंडल प्रतीक कालिया ,पंकज शर्मा ,पंकज चावला तथा श्री जितेंद्र आनंद जी उपस्थित रहे।b

धर्मशाला एवं ट्रस्टों के द्वारा व्यापारी उत्पीड़न के विरोध में आगामी आंदोलन की रूपरेखा को‌ अमलीजामा, उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल संघर्ष समिति द्वारा 16 जनवरी को क्षेत्र रोड बाजार में प्रदर्शन के बाद देंगे धरना ,



ऋषिकेश, 13 जनवरी ।उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल संघर्ष समिति की बैठक धर्मशाला एवं ट्रस्टों के द्वारा व्यापारी उत्पीड़न के विरोध में आगामी आंदोलन की रूपरेखा को‌ अमलीजामा पहनाया गई।

शनिवार को आयोजित ब‌ैठक में समिति के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल द्वारा बताया गया कि 7 दिन पूर्व ट्रस्टों को दिए गए पत्र का अभी तक कोई जवाब नहीं आया है, ना ही उन्होंने कोई संपर्क करने का प्रयास किया है ।यह उनकी हठधर्मिता एवं व्यापारियों की अनदेखी करने की चेष्टा दर्शाता है जिसके चलते समस्त व्यापारी अपनी मांगों के लिए लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष का रास्ता अपनाने के लिए मजबूर है। समिति के सभी सदस्यों के द्वारा अध्यक्ष को हर तरह के आंदोलन तथा कार्यवाही के लिए समर्थन देने की घोषणा की गई।

इसी कड़ी में यह तय हुआ कि 16 जनवरी को सुबह समय 11:30 बजे अधिक से अधिक व्यापारी क्षेत्र रोड बाजार पर एकत्रित होकर व्यापारी एकता का परिचय देंगे, तथा व्यापारी उत्पीड़न के विरुद्ध धरना प्रदर्शन दिया जाएगा तथा संबंधित पक्षों को सांकेतिक रूप से व्यापारी हितों के विरुद्ध कार्य न करने की हिदायत दी जाएगी।

यदि इसके बावजूद भी वह अपनी हठहधर्मिता को नहीं छोड़ते हैं तो संघर्ष समिति नगर के समस्त व्यापारियों के साथ बड़े से बड़े आंदोलन के लिए भी संकल्प लेती है।

बैठक में  जिला महामंत्री दीपक कुमार तायल, नगर अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, एडवोकेट जितेंद्र अग्रवाल, पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, युवा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, रविंद्र अग्रवाल ,संजय शास्त्री, अंशुल अरोड़ा, जितेंद्र आनंद, भारत भूषण कुंदनानी, दीपक धमीजा, विवेक गोस्वामी, पंकज शर्मा उपस्थित थे।

पवन शर्मा को मिली उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी तो वही जिला महामंत्री बने अभिनव गोयल 



ऋषिकेश 24 दिसंबर ।प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड ने जिला इकाई ऋषिकेश का विस्तार करते हुए युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के पद पर पवन शर्मा एवं जिला महामंत्री के पद अभिनव गोयल के‌ नाम की‌‌ घोषणा की है।

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के ‌जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, जिला महामंत्री दीपक कुमार तायल ने ऋषिकेश ‌जिला कार्यकारिणी के युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के पद पर पवन शर्मा एवं जिला महामंत्री के पद अभिनव गोयल के‌ नाम की‌‌ घोषणा करते हुए नव मनोनीत पदाधिकारी से अपेक्षा व्यक्ति है कि दोनों पदाधिकारी व्यापारियों के हित को ध्यान में रखते हुए कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करेंगे और सभी के साथ समन्वय स्थापित कर युवा प्रकोष्ठ को आगे बढ़ाएंगे।

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का ऋषिकेश आगमन पर व्यापारियों ने नगर में भ्रमण कर किया भव्य स्वागत



ऋषिकेश 26 सितंबर। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष  नवीन वर्मा , प्रदेश महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्रा व का. अध्यक्ष  प्रमोद गोयल का ऋषिकेश आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल व नगर अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने बताया कि प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के गत दिनों हल्द्वानी में चुनाव हुए थे जिसमें  नवीन वर्मा  अध्यक्ष , प्रकाश मिश्रा महामन्त्री निर्वाचित हुए थे।
इस मौके पर प्रांतीय दौरे के दौरान ऋषिकेश आगमन पर कोयल घाटी पर सभी पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया और कोयल घाटी से जुलूस की शक्ल में स्कूटर व bike रेली के साथ नगर में व्यापार सभा तक भ्रमण किया।
व्यापार सभा मैं हुए स्वागत कार्यक्रम में  नवीन वर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में व्यापार मंडल बहुत मजबूत है अब इसे ग्रामीण क्षेत्र में विस्तार किया जाएगा तथा सरकार व व्यापारियों के बीच और अच्छा सामंजस्य स्थापित किया जाएगा।
इस अवसर पर चेयरमेंन अनिल गोयल ,प्रमोद गोयल , व्यापार सभा अध्यक्ष घाट रोड  पवन शर्मा,राकेश अग्रवाल ,हरगोपाल अग्रवाल ,विनीत गुप्ता प्रतीक कालिया ,रवि जैन ,,दीपक तायल, आशु डंग ,गोपाल अग्रवाल ,अशोक अग्रवाल , मनीष राजपूत ,अखिलेश दीवान शिवम टूटेजा ,शिवम अग्रवाल ,सुनील गुप्ता, हेमंत गौड़ ,नवीन गांधी ,संदीप खुराना ,नितेश कुमार आदि उपास्थित रहे।