ट्रस्टियों द्वारा दुकानों के मनमानी किराए वृद्धि एवं व्यापारियों के हितों को लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल संघर्ष समिति के द्वारा संबंधित पक्षों के साथ वार्ता, आगे की रणनीति हुई तैयार , 5 फरवरी तक व्यापारीयो से उनकी शिकायतें तथा सुझाव मांगे
ऋषिकेश 30 जनवरी। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में कुछ समय पूर्व धर्मशाला के ट्रस्टियों द्वारा दुकानों के मनमानी किराए वृद्धि को लेकर तथा व्यापारीयो के उत्पीड़न से परेशान होकर एक व्यापारी द्वारा आत्महत्या का असफल प्रयास कर लेने के बाद उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल संघर्ष समिति द्वारा संबंधित पक्षों के साथ एक बैठक कर वार्ता की गई। जिसमें आगे की रणनीति तैयार की गई।
जिसमे तमाम विरोध प्रदर्शन के बावजूद मनमानी किराया वृद्धि सहित व्यापारी हितों के खिलाफ हो रहे प्रयासों के विरोध में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल संघर्ष समिति के द्वारा संबंधित पक्षों के साथ वार्ता गत दिवस संपन्न हुई । इस बैठक के बाद 30 तारीख को होने वाली आमसभा को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था।
संघर्ष समिति की बैठक में कल हुई वार्ता के विषय में समीक्षा बैठक की गई तथा साथ ही समस्त व्यापारियों से आह्वान किया की समिति तथा संबंधित पक्षों के बीच अगली बैठक 7 फरवरी को निर्धारित हुई है अतः 5 फरवरी तक समस्त व्यापारी गण अपनी अपनी शिकायतें तथा सुझाव संघर्ष समिति के सदस्यों तक पहुंचाने प्रयास करें ताकि अपने विषय को मजबूती के साथ रखा जा सके।
बैठक में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला महामंत्री दीपक कुमार तायल , व्यापारी नेता राजकुमार अग्रवाल एडवोकेट जितेंद्र अग्रवाल, रविंद्र अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, अंशुल अरोड़ा, युवा व्यापार मोर्चा के जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, महामंत्री नगर व्यापार मंडल प्रतीक कालिया ,पंकज शर्मा ,पंकज चावला तथा श्री जितेंद्र आनंद जी उपस्थित रहे।b
Leave a Reply