ऋषिकेश 24 अप्रैल। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ऋषिकेश के प्रस्तावित 1 मई को होने वाले चुनावो के लिए अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया तो वही महामंत्री पद पर तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन जमा किया है।
नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ऋषिकेश के होने वाले आगामी चुनाव की कड़ी में गुरुवार नामांकन की आखिरी तारीख है जिसमें अध्यक्ष पद हेतु पूर्व अध्यक्ष रहे ललित मोहन मिश्रा के साथ संजय व्यास ने अपना नामांकन जमा किया है। तो वहीं महामंत्री पद पर पूर्व महामंत्री रहे प्रदीप कालिया, पवन शर्मा तथा विवेक वर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया है। जिला अध्यक्ष एवं मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल सहायक चुनाव अधिकारी जिला महामंत्री दीपक कुमार तायल एवं सुरेश सूरी के द्वारा बताया गया की स्क्रुटनी के पश्चात कल दोपहर 12:00 तक प्रत्याशी अपना नाम भी वापस ले सकते हैं यदि आवश्यक हुआ तो शेष प्रत्याशियों के बीच में चुनाव 1 मई को निर्धारित रहेगा ।
नामांकन प्रक्रिया के दौरान जिला चुनाव पर्यवेक्षक राकेश अग्रवाल, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष कोहली हर गोपाल अग्रवाल, श्रवण जैन , आशु डग सहित नगर के कई प्रमुख व्यापारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply