Advertisement

फर्जी पत्रकार बन बिल्डरों से अवैध वसूली के खिलाफ बिल्डरों ने व्यापार मंडल के साथ एसडीएम से लगाई गुहार,


ऋषिकेश 21 मई। नगर में फर्जी पत्रकार बन बिल्डर्स से अवैध वसूली के खिलाफ बिल्डर लॉबी ने व्यापार मंडल के साथ एसडीएम से गुहार लगाई है। 

बुधवार को ऋषिकेश तहसील में व्यापारियों और बिल्डरों का एक प्रतिनिधि मंडल नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचा।जहां उन्होंने व्यापारियों और बिल्डरों के ऊपर हो रहे मानसिक और आर्थिक शोषण के विरुद्ध कार्यवाही हेतु उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों और बिल्डरों ने बताया कि काफी लंबे समय से अपने आप को पत्रकार बताने वाले यूट्यूबर्स उनकी निर्माणाधीन संपत्ति पर आकर अवैध वसूली करते हैं। ऐसे यूट्यूबर्स की सांठ गांठ मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों के साथ है।जिस कारण उनके हौसले बुलंद हो चुके हैं ।
इतना ही नहीं  बिल्डरों ने यूपीसीएल पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि आवश्यकता से अधिक बिजली हेतु यूपीसीएल के कर्मचारी उपयुक्त स्थान न होने के बावजूद भी ट्रांसफॉर्म लगवाने हेतु दबाव बनाते हैं। जो कि यूपीसीएल की नियमावली का उल्लंघन है।
समूह की अध्यक्षता कर रहे व्यापार मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया ने बताया कि हर एक नागरिक को स्वतंत्र रूप से कार्य करने का अधिकार है। हम सबका सम्मान करते हैं लेकिन जो भी व्यक्ति इस तरह की अनैतिक गतिविधियों में शामिल हैं उन पर कार्यवाही जरूर होनी चाहिए। ये कहीं ना कहीं कुछ लोगो का सरकार को बदनाम करने का षड्यंत्र है जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

व्यापारिक ने भी काफी दृढ़ता से अपनी मांग को उपजिलाधिकारी महोदय के आगे रखा और जल्द ही उनसे कुछ ठोस कदम उठाने की बात कही है।
इस तरह के कृत्य से व्यापारी मानसिक और आर्थिक रूप से काफी परेशान हो रहे हैं ।
उपजिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे एवं पूर्व में प्रेषित सभी नोटिस का संज्ञान लिया जाएगा की कहीं वो सिर्फ व्यापारियों के उत्पीड़न हेतु तो नहीं दिए गए।

ज्ञापन देने वालों में पूर्व राज्यमंत्री संदीप गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष ज्योति साजवान, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, प्रदीप दुबे, दुष्यंत सेठी, सचिन कोहली, अंकित भाटिया, दिवाकर, सिद्धार्थ कोठारी, दीपक गुप्ता, दीपक चुग, वीरेंद्र, पंकज, मनोज, हरजीत सिंह, सुरकरण सिंह एवं सन्नी प्रजापति मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *