Advertisement

ऋषिकेश व्यापार मंडल के होने वाले चुनाव की सरगर्मियां तेज 25 फरवरी से 12 मार्च तक पूरे जिले में बृहद स्तर पर चलेगा व्यापार मंडल सदस्यता अभियान: नरेश अग्रवाल 


ऋषिकेश 21 फरवरी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिला ऋषिकेश के अंतर्गत होने वाले व्यापार मंडल चुनाव के मध्य नजर सभी नगर मंडलों में नए स्तर से सदस्यता अभियान चलाने हेतु  जिला कार्यकारिणी की एक बैठक में रूपरेखा तैयार  कर सदस्यता अभियान हेतु तिथि तय की गई। 

शुक्रवार को  हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में संपन्न हुई बैठक में जिला ऋषिकेश के अंतर्गत आने वाले सभी नगर मंडलों में नए स्तर से सदस्यता अभियान चलने हेतु रूपरेखा पर विचार विमर्श हुआ तथा जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल द्वारा पूरे जिले के लिए नगर मंडलों के सदस्यता प्रभारियों की घोषणा की गई। 

कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री  प्रकाश मिश्रा  ने व्यापार मंडल के महत्व और व्यापार मंडल के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर व्यापारी हितों के लिए किस प्रकार अनेकों विषयों पर केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के साथ वार्ता विमर्श चल रही है इसके विषय में विस्तार से जानकारी दी तथा समस्त व्यापारियों को एकजुट होकर अपनी ताकत को मजबूत करने पर जोर दिया जिससे कि हमारे विषय और हमारी चिताओं से सरकार भली-भांति अवगत तो हो ही साथ ही साथ उसे पर निर्णय लेने के प्रति गंभीर भी हो।

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री दीपक कुमार तायल के द्वारा किया गया तथा जिला अध्यक्ष  के द्वारा आगामी सदस्यता अभियान के विषय में नियम एवं कार्यक्रम रूपरेखा से सदन को अवगत कराया।

कार्यक्रम में प्रांतीय कार्यकारिणी से प्रदेश महामंत्री  प्रकाश चंद्र मिश्रा वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष  माधव सेमवाल  प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष कोहली, कृष्ण कुमार सिंघल, दिनेश डोभाल  प्रांत मंत्री  राकेश अग्रवाल  बैठक में उपस्थित रहे।

 जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल के द्वारा सदन को अवगत कराया गया कि आगामी 25 फरवरी से 12 मार्च तक पूरे जिले में बृहद सदस्यता अभियान चलाया जाएगा ..

बैठक में नगर अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा नगर महामंत्री प्रतीक कालिया जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा  पवन शर्मा ,महामंत्री  अभिनव गोयल,  स्वर्ग आश्रम मंडल से अध्यक्ष  अशोक अग्रवाल,  महामंत्री  मनीष राजपूत , वीरभद्र मंडल से अध्यक्ष  अविनाश सेमल्टी, राजेश चमोली ,बलवंत सिंह ,आशु डांग ,सुरेश , शैलेंद्र अग्रवाल , राजेश अग्रवाल ,पंकज चावला , अंशुल अरोड़ा ,रविंद्र अग्रवाल , मनोज अग्रवाल  सहित भनिया वाला रायवाला डोईवाला सहित कई नगर मंडल के अधिकारी उपस्थित रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *