एसडीआरएफ के प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि दो बच्ची जिनका नाम नेहा जोगिंदर साहनी उम्र 15 वर्ष झूंगी बस्ती माया कुंड माता का नाम सीता साहनी, दूसरी लड़की सुरुचि पुत्री रणबीर सनी उम्र 14 वर्ष नरेला दिल्ली , जो अपनी नानी के यहां नानी का नाम रेनू वाइफ ऑफ स्वर्गीय अरुण सनी पता झूंगी बस्ती माया कुंड आई हुई थी ।
यह दोनों लड़कियां रविवार को नाव घाट में गंगा जी में नहाने के लिए आई थी, जिसमें नेहा पुत्री जोगिंदर साहनी 15वर्ष नहाते समय बच गई है ,तथा दूसरी लड़की सुरुचि पुत्री रणबीर साहनी उम्र 14 वर्ष नरेला दिल्ली गांव घाट गंगा जी में नहाते समय डूब गई है जिसमें एसडीआरएफ की टीम मौके पर लड़की को तलाश कर रही है।
Leave a Reply