ऋषिकेश 13 मई । तीर्थ नगरी ऋषिकेश के बालक अथर्व गौतम ने सीबीएसई के दसवीं कक्षा की परीक्षा के घोषित परिणाम में 99.4% अंक लाकर नगर का नाम रोशन किया है। अथर्व वर्तमान में आचार्यकुलम, पतंजलि हरिद्वार का छात्र है और अभी 11 वीं का अध्ययन कर रहा है।
अथर्व एक शिक्षक परिवार से संबंध रखता है, उसकी माता गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में शिक्षिका तथा पिता डॉ. आदित्य गौतम हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी में प्राचार्य हैं। अथर्व इससे पूर्व ऋषिकेश पब्लिक स्कूल तथा मॉर्निंग बेल्स स्कूल, ऋषिकेश का छात्र रहा है।
वह प्रारंभ से ही एक मेधावी छात्र के रूप में जाना जाता रहा है। अवसर पर अथर्व को और उसके माता-पिता को ओर से बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं।
Leave a Reply