ऋषिकेश, 30 अक्टूबर। पंडित ललित मोहन पीजी कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय अन्तर्महाविद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मेयर शंभू पासवान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर जगह जगह मनाई जा रहे रजत जयंती उत्सव के मौके पर पंडित ललित मोहन शर्मा पीजी कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से दो दिवसीय अन्तर्महाविद्यालयी वॉलीबॉल महिला/पुरुष क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसके उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मेयर शंभू पासवान ने सभी टीमों के खिलाड़ियों को शुभकामनाए दी। प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों को मेयर शंभू पासवान ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी में इस प्रतियोगिता को लेकर उत्साह व भरपूर ऊर्जा है। आप सभी खेल भावना से खेलते हुए अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करें।
इस मौके पर कॉलेज के डायरेक्टर एमएस रावत ने बताया कि प्रतियोगिता 30 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगी। जिसमें प्रदेश के विभिन्न कॉलेज की 29 टीमें प्रतिभाग कर रही है।















Leave a Reply