विभिन्न राज्यों से आए सोशल मीडिया से जुड़े कांग्रेस वॉलंटियर्स के संग संगठनात्मक कार्यों और डिजिटल अभियानों को लेकर कांग्रेसी पदाधिकारीयों ने किया वन-टू-वन संवाद
नई दिल्ली 16 दिसंबर। दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में Congress Social Media Volunteers Interaction & Capacity Building Session का सफल एवं प्रभावशाली आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देश के लगभग सभी राज्यों से कांग्रेस सोशल मीडिया से जुड़े वॉलंटियर्स एवं पदाधिकारियों ने सक्रिय सहभागिता की।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की चेयरपर्सन, सुप्रिया श्रीनेत रहीं। कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के राष्ट्रीय संयोजक (AICC) गौतम नौटियाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सोशल मीडिया साथियों के साथ खुला, सकारात्मक और उद्देश्यपूर्ण संवाद हुआ। विभिन्न राज्यों से आए वॉलंटियर्स ने संगठनात्मक कार्यों, डिजिटल अभियानों और जमीनी अनुभवों को साझा किया। सभी महत्वपूर्ण सुझावों को गंभीरता से सुना गया और भविष्य की रणनीतियों के लिए उन्हें संज्ञान में लिया गया।
मुख्य अतिथि सुप्रिया श्रीनेत की उपस्थिति कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रही। उन्होंने सोशल मीडिया वॉलंटियर्स के साथ वन-टू-वन संवाद किया, उनके अनुभवों और सुझावों को सुना तथा विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर प्रभावी कार्य कर रहे साथियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा, संगठन की डिजिटल दिशा और आने वाले अभियानों को लेकर विस्तार से मार्गदर्शन दिया तथा उपस्थित साथियों के प्रश्नों का सहजता और स्पष्टता के साथ उत्तर दिया।
कार्यक्रम संयोजक एवं कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के राष्ट्रीय संयोजक गौतम नौटियाल ने उपस्थित सभी साथियों का स्वागत करते हुए उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह बैठक संगठन की सामूहिक शक्ति, एकता और डिजिटल माध्यमों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है तथा आने वाले समय में ऐसे संवाद एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेस सोशल मीडिया ने कार्यक्रम को सार्थक, प्रेरणादायक और परिणामोन्मुखी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय सभी सक्रिय सहभागियों को दिया।
Leave a Reply