Advertisement

21 जनवरी से शुरू होगा भरत मंदिर का पांच दिवसीय बसंतोत्सव;खेलकूद, सांस्कृतिक सहित कई कार्यक्रमों की रहेगी धूम


21 जनवरी से शुरू होगा भरत मंदिर का पांच दिवसीय बसंतोत्सव;खेलकूद, सांस्कृतिक सहित कई कार्यक्रमों की रहेगी धूम

ऋषिकेश 2 दिसंबर। ऋषिकेश में प्रसिद्ध भरत मंदिर के वार्षिक बसंतोत्सव का शुभारंभ 21 जनवरी को 7 बजे ध्वजारोहण के साथ किया जाएगा। जहां से पांच दिनों तक खेलकूद, सांस्कृतिक सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी पांच दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने के लिए भरत मंदिर समिति की ओर से एक अहम बैठक बुलाई गई। जिसमें कार्यक्रमों को मूर्तरूप देने व उनकी तिथियों को लेकर समिति के सदस्यों से रायशुमारी ली गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंदिर समिति के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य  ने बताया कि इस बार के कार्यक्रम पहले से भी अधिक भव्य रूप में आयोजित किए जाएंगे। समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य पूर्व की भांति ही अपनी अपनी जिम्मेदारियों का अच्छे ढंग से निर्वाहन करेंगे।

पांच दिवसीय बसंतोत्सव के तहत होने वाले कार्यक्रमो में साइकिल रेस, दंगल प्रतियोगिता, बैडमिंटन,रक्तदान शिविर, कवि सम्मेलन, बेबी शो कला प्रतियोगिता, मटकी फोड़,रस्साकसी, आदि के साथ-साथ भगवान श्री भरत नारायण जी की शोभा यात्रा का भी संचालन भव्य रूप से किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर समिति की अगली बैठक 17 दिसंबर को होगी। जिसमें संयोजकों को अहम जिम्मेदारी दी जाएगी।

इस अवसर पर महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज, वरुण शर्मा, विनय उनियाल, दीप शर्मा, अनीता ममंगाई, विमला रावत, मंजू बडोला, राधा रमोला, प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, प्रधानाचार्य के एल दीक्षित, प्रधानाचार्य सुरेंद्र दत्त भट्ट,महंत रवि शास्त्री, प्रतीक कालिया, राकेश मियां, अशोक अग्रवाल,सुनील प्रभाकर, डीबीपीएस रावत,मनोरंजन देवरानी,धीरज चतरथ, डॉ सुनील दत्त थपलियाल,डॉ मनीष भट्ट ,अनिल बडोनी ,आरपी भारद्वाज रामकुमार संगर, संदीप शास्त्री , गोविन्द सिंह रावत,,बृजपाल राणा ,धर्मेश मनचंदा ,पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ,प्यारेलाल जुगरान ,संजय ध्यानी, पार्षद सुरेंद्र नेगी,रंजन अंथवाल, प्रवीण रावत,दीपक भारद्वाज आदि अनेकों लोग उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *