Advertisement

बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं से संवाद कर विधानसभा चुनाव में भाजपा को धूल चटायेंगे – जयेन्द्र रमोला


ऋषिकेश,0 9जुलाई । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य जयेन्द्र रमोला ने बूथ स्तर पर कांग्रेस की मजबूती को लेकर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव 2022 पर परिचर्चा की और आगे की रणनीति के लिये उनसे सुझाव माँगे ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि देश व प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, महँगाई व भ्रष्टाचार से प्रदेश का हर नागरिक अजिज़ आ चुका है। परन्तु भाजपा ने चार साल में केवल मुख्यमंत्री बदलने के अलावा कोई काम नहीं किया,जिससे हर व्यक्ति भाजपा सरकार की नाकामियों से खफा हो चुका है। इसीलिए अब गाँव गाँव में लोगों से मिलकर बूथों पर टीमों का गठन कर आगामी विधानसभा चुनाव के लिये बूथ स्तर तक तैयारी की जा रही है ।

इस बार ऋषिकेश विधानसभा में भाजपा को धूल चटाई जायेगी ।रमोला ने बताया कि हम सभी लोगों से मिलकर सुझाव ले रहे है। उन पर मंथन कर उस पर कार्य किया जायेगा ।ग्रामीण क्षेत्र पूर्व सैनिक कुंवर सिंह गुसाँई ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की जनता को भाजपा की रोज़गार विरोधी व कमीशन खोर सरकार के बारे मे जनता को रूबरू करना अति आवयक है ।

भाजपा सरकार सिर्फ घोषणा करना जानती है ,जिस पर अमल नहीं करती । प्रति वर्ष दो करोड़ का रोज़गार देने वाली सरकार ने करोड़ों के रोजगार भी छीन लिये हैं ।बैठक में सभी लोगों ने आगामी २०२२ के चुनाव में कांग्रेस को मज़बूत करने का संकल्प लिया । जिसमें
गोकुल रमोला, महेन्द्र सिंह राणा, प्रमोद राणा, सतपाल असवाल, अन्नू मेहरा, संजय कैन्तुरा, कुलदीप राणा, रेखा मेहरा, रेखा केन्तुरा, कुन्नू राणा, रवीन्द्र राणा, मनोज पंवार, गौरव सिंह, भीम सिंह, राजवीर कुमार, हरभजन सिंह, जीवन रावत आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *