Advertisement

ऋषिकेश: नाबालिक लड़के के साथ दुराचार (कुकर्म) करने वाला अभियुक्त हुआ गिरफ्तार


ऋषिकेश 31 जुलाई। ऋषिकेश पुलिस द्वारा एक नवयुवक के द्वारा  नाबालिग लड़के को उसके घर से  बहला-फुसलाकर उसके साथ दुराचार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति द्वारा ऋषिकेश पुलिस थाने में आकर एक तहरीर दी गई जिसमें उसने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने  अभिषेक प्रजापति पुत्र अशोक कुमार प्रजापति उम्र 20 वर्ष, निवासी -गली नंबर 6, वीरभद्र रोड, स्टेडिया कॉलोनी थाना ऋषिकेश देहरादून पर आरोप लगाते हुुुए बतायाा कि अभिषेक प्रजापतिि ने मेरे 14 वर्षीय नाबालिग पुत्र राकेश (काल्पनिक नाम ) को बहला-फुसलाकर कहीं अनजान जगह पर ले गया जहां उसने उसके साथ दुराचार को कर्म किया और उसको कुकर्म की घटना को किसी से भी नाा बताने को लेकर धमकी दी गई। जिससे वह काफी डर गया। शिकायतकर्ता पिता की शिकायत पर मामले की गंभीरता को देखते हुए डाँ० योगेन्द्र सिंह रावत  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , जनपद देहरादून द्वारा टीम गठित करते हुए तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आदेश दिए गये।
उक्त आदेश  पर कोतवाली ऋषिकेश मे तुरंत कार्रवाई करते हुए मु0अ0सं0 368/2021, धारा 377,506 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना उ0निरी0  शिवराम चौकी प्रभारी एम्स के सुपुर्द की गई।

उपरोक्त आदेश के अनुपालन में  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश  द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश के साथ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के निर्देशन में टीम गठित की गई।

उक्त टीम में शिशुपाल सिंह नेगी (प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश) उ0नि0 शिवराम (चौकी प्रभारी एम्स), कांस्टेबल संदीप राठी,कांस्टेबल विकास फोर, कांस्टेबल गब्बर सिंह शामिल थे।

गठित पुलिस टीम द्वारा दिशा निर्देशों का पालन करते हुए
नाम दर्ज अभियुक्त अभिषेक प्रजापति को मुखबिर की सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नामदर्ज अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *