कैदी वाहन बिन नदी के तेज भाव में फंसा, ड्राइवर सहित वाहन में सवार कैदी की जान गले गले फंसी
ऋषिकेश ,09 अगस्त ।हल्द्वानी से ऋषिकेश एम्स में इलाज के लिए कैदी बस उस समय बीन नदी में फस गई, जब बस का चालक कैदी को लेकर बीन नदी के बीच से हल्द्वानी के लिए जा रहा था । कि बस के फंसने के बाद वाहन ड्राइवर और उसमें सवार कैदी की जान गले गले फस गई।
लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि यह कैदी वाहन हल्द्वानी से एक कैदी को लेकर ऋषिकेश एम्स में इलाज हेतु आया था की जब वह वापस लौट रहा था ।तो अचानक कैदी वाहन बीन नदी के तेज भाव में फंस गया।
कैदी वाहन के बिन नदी के तेज भाव में फसने पर वाहन चालक सहित कैदी की जान सांंसद में पड़ गई, जिसकी सूचना पर लक्ष्मण झूला थाना से आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची ,और कैदी वाहन को कैदी के साथ सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
Leave a Reply