Advertisement

ऋषिकेश: उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में तमंचे की नोक पर महिलाओं से चैन लूटने वाले 4 बदमाशों को तमंचे और जिंदा कारतूस ओर चाकू के साथ किया गिरफ्तार


ऋषिकेश: उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में तमंचे की नोक पर महिलाओं से चैन लूटने वाले 4 बदमाशों को तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

ऋषिकेश,10. अगस्त । उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अनेकों वारदातों को अंजाम देने के बाद ऋषिकेश क्षेत्र में दिनदहाड़े चैन स्नैचिंग का असफल प्रयास करने वाले चार शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को दो देसी तमंचे मय  जिंदा कारतूस के अतिरिक्त दो चाकू के साथ एसओजी देहात व ऋषिकेश पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किए जाने का दावा किया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि कोतवाली ऋषिकेश में महिला सोनी भट्ट पत्नी गणेश भट्ट निवासी मनसा देवी गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि 5 अगस्त को शाम 5:45 पर मनसा देवी गुमानीवाला क्षेत्र में एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात व्यक्ति पीछे से आए। उनमें से एक व्यक्ति द्वारा उतर कर किसी का पता पूछा गया तथा इसी बीच दूसरा व्यक्ति मेरे गले से सोने की चेन खींचने लगा। उसके द्वारा बार-बार चेन खींचने की कोशिश की गई। जब मेरे द्वारा शोर मचाया गया तो, भीड़ एकत्रित होती देख उनमें से एक ने हवा में फायरिंग की और वो सभी भाग गए। मौके पर इनके द्वारा मोटरसाइकिल जिसका नंबर UP14-D-2959 एवं एक बैग छोड़कर भाग गए हैं।

महिला कि उक्त शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई ।जिसमें घटनास्थल से बरामद मोटरसाइकिल नंबर UP14-D-2959 एवं बैग की जांच करने पर पाया कि उक्त मोटरसाइकिल हरियाणा के सोनीपत से चोरी की है।घटनास्थल से अभियुक्तों के आने व जाने वाले रास्तों पर लगे संस्थानों घरों दुकानों आदि पर लगे 150 से अधिक सी.सी.टी.वी. कैमरो की जांच की गई।

उक्त मामले में गठित पुलिस टीम संदिग्धों की तलाश हेतु खदरी तिराहा श्यामपुर के पास चेकिंग कर रही थी तो मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि तीन-चार व्यक्ति मनसा देवी क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। जिसकी सूचना कोतवाली ऋषिकेश को देकर अन्य पुलिस टीम एकत्र कर मौके पर बुलाई गई।जिसपर सभी गठित पुलिस टीम तत्काल मनसा देवी तिराहे पर पहुंची व संदिग्धों की धरपकड़ हेतु चेकिंग अभियान चलाया गया।कुछ समय पश्चात चार संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम की ओर आते दिखे जो पुलिस को देख कर सकपका गए। पुलिस टीम द्वारा तत्काल चारों व्यक्तियों को रोक कर चेक किया तो उनके पास से दो देसी तमंचे, दो जिंदा कारतूस, व दो नाजायज चाकू बरामद हुए, जिस पर उन्हें तत्काल मौके पर गिरफ्तार किया गया।

पकडे गए अभियुक्तो के नाम विक्रांत त्यागी उर्फ विक्की त्यागी पुत्र राकेश त्यागी निवासी ग्राम रई, थाना छपार मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी इंदिरा नगर थाना सिविल लाइन जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश,कपिल पाल उर्फ काला पुत्र स्वर्गीय चंद्रभान पाल निवासी ग्राम उत्तरी रामपुरी पोस्ट एवं थाना कोतवाली सिविल लाइन मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश,हाल निवासीगुरु गोविंद घाट निकट रानीपुर चौक हरिद्वार,अजय पाल उर्फ बादल पुत्र विनोद पाल निवासी ग्राम बरसात थाना जानसठ जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश,हाल निवासी- गुरु गोविंद घाट निकट रानीपुर चौक हरिद्वार,सचिन उर्फ चुन्ना पुत्र श्री वेदपाल निवासी जनकपुरी थाना सिविल लाइन जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जब कि संदीप पाल पुत्र मनीराम निवासी ग्राम बड़ोद थाना सिखेड़ा जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश फरार हो गया है । जिनसे पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर, विक्रांत त्यागी से एक तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस 12 बोर कपिल उर्फ काला सेअवैध चाकू, अजय पाल से एक अवैध चाकूअभियुक्त सचिन से बरामद किया है। जिन का अपराधिक इतिहास उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में विभिन्न धाराओं में दर्ज है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *