Advertisement

अल्पसंख्यक आयोग की इकतरफ़ा कार्यवाही पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरूध झूठे मुक़दमे दर्ज करने के विरोध में  कांग्रेसियों ने आयोग का पुतला किया दहन


ऋषिकेश,10 नवम्बर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला के विरूद्ध सरकार के दवाब में अल्पसंख्यक आयोग द्वारा इकतरफ़ा कार्यवाही कर झूठे मुक़दमे दर्ज करने के विरोध में महानगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में पुतला दहन किया गया ।
 पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि भाजपा लगातार पूरे प्रदेश में द्वेष भावना से कार्य कर रही हैं वे विपक्षी दल के नेताओं पर झूठे मुक़दमें दर्ज कर उनको प्रत्याडित कर रही है उसी तरह ऋषिकेश में भी लगातार क्षेत्रीय विधायक सत्ता का दुरुपयोग कर पर्दे के पीछे से कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला पर पूर्व में दो बार अग़ल अलग धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया है और अबकी बार तो अल्पसंख्यक आयोग का दुरुपयोग कर दूसरे पक्ष को बिना सुने इकतरफ़ा कार्यावाही की गई जबकि इस मामले में पूर्व में 156(3) का प्रार्थना पत्र अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋषिकेश ने खारिज किया था और फिर उसकी उनकी निगरानी की जो माननीय अपर जिला जज रिषिकेश ने खारिज की परन्तु यहाँ न्यायालय के फ़ैसले के बाद बिना सुने एकतरफ़ा कार्यवाही की गई जो सही नहीं है ।
महानगर अध्यक्ष विनय सारस्वत व कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीडन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा पुलिस को जल्द ये मुक़दमे वापिस लेने चाहिये और झूठे मुक़दमे लिखवाने वाले के विरूद्ध क़ानूनी कार्यवाही करनी चाहिए ।
सोशल मीडिया के प्रदेश महासचिव दीपक जाटव ने कहा कि यहॉं ये कहावत चरितार्थ होती है कि उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे जो व्यक्ति मुक़दमा लिखवा रहा है उसका पहले इतिहास खंगालना चाहिये वो स्वयं अपराधी प्रवृति होने के साथ साथ देशद्रोह व हत्या जैसे मामले में आरोपी है परन्तु आयोग ने सत्ता पक्ष के दवाब में आकर एक तरफ़ा आदेश देना कहीं ना कहीं आयोग की मंशा पर शक करती है कि आयोग ने पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाया जोकि संवैधानिक नहीं है इस कार्यवाही को आयोग व पुलिस द्वारा तत्काल वापिस ले लेना चाहिये अन्यथा कांग्रेस आंदोलन को बाध्य होगी ।
पुतला दहन करने वालों में प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, विमला रावत, पार्षद दल के नेता मनीष शर्मा, मदन मोहन शर्मा, विजय पाल सिंह रावत, भगवती सेमवाल, जितेंद्र पाल पाठी, गौरव राणा, दीपक भारद्वाज, गौरव झा, सोहन लाल रतूड़ी, रामकुमार भतालिये, सतीश शर्मा, विजय कुमार, हिमांशु कश्यप, अशोक शर्मा, जगजीत सिंह, इमरान सैफी आदि लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *