Advertisement

मां कात्यानी मंदिर ज्ञान करतार आश्रम का आठवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया


मां कात्यानी मंदिर ज्ञान करतार आश्रम का आठवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

ऋषिकेश, 14 नवम्बर । शीशम झाड़ी स्थित मां कात्यानी मंदिर ज्ञान करतार आश्रम ट्रस्ट द्वारा मंदिर का आठवां वार्षिक महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया ।

रविवार को मंदिर के संस्थापक गुरविंदर सलूजा की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सुबह स्वामी नारायण घाट से 101 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई, जिसके बाद दिल्ली छतरपुर कात्यानी मंदिर से आए पंडित परमेश्वर के संचालन में श्री मां का 108 औषधियों के जल से कुंभाअभिषेक मंदिर के भक्तों अनुयायियों के साथ नगर वासियों द्वारा किया गया । जिसके पश्चात मां का भव्य श्रृंगार भजन कीर्तन के बीच किये जाने के साथ श्री मां की भव्य आरती भी की गई ।इससे पूर्व मंदिर में रामायण पाठ का समापन भी किया गया ।

गुरविंदर सलूजा ने बताया कि इस मंदिर की स्थापना 8 वर्ष पूर्व श्री मां राजराजेश्वरी पराम्बा कात्यानी की असीम अनुकंपा और पूज्यपाद दुर्गाचरणानुरागी बाबा संत नागपाल के आशीर्वाद से की गई थी ।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर अनीता ममगांई रविंद्र सलूजा ,राज सहगल, नमिता सलूजा, सुनील सलूजा, अयाना सलूजा,वेद प्रकाश धींगरा, स्वामी ईश्वरदास, ओमप्रकाश, मुल्तानी अभिषेक शर्मा, तृप्ति कालरा सुधीर कालरा सहित काफी संख्या में महिलाएं व लोग उपस्थित थे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *