Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी की रैली के देखरेख में शिद्दत के साथ जुटी रही महापौर, भाजपा की संगठनात्मक कुशलता से रैली रही ऐतिहासिक-अनिता ममगाई


महापौर के नेतृत्व में प्रधानमंत्री की रैली में सम्मिलित होने  भाजपा कार्यकर्ताओं

भाजपा की संगठनात्मक कुशलता से रैली रही ऐतिहासिक-अनिता ममगाई

ऋषिकेश 4 दिसंबर। – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देहरादून की विशाल जनसभा में शामिल होने के लिए आज नगर निगम महापौर अनिता ममगाई के नेतृत्व में ऋषिकेश से भाजपा कार्यकर्ताओं का सैलाब उमड़ पड़ा।इस दौरान जबरदस्त उत्साह से लबरेज भाजपाई पार्टी के पक्ष में जोरदार नारेबाजी कर माहौल को पूरी तरह से भाजपामय बनाने में जुटे नजर आये।

शनिवार की सुबह हजारों कार्यकर्ता बसों में सवार होकर प्रधानमंत्री की जनसभा में शामिल होने के लिए महापौर के नेतृत्व में द्रोणनगरी कूच कर गये।विभिन्न स्थानों पर महापौर द्वारा कार्यकर्ताओं में जोश भर स्वंय उन्हें रवाना कराया गया।

महापौर अनिता ममगाई ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री को सुनने के लिए ना सिर्फ भाजपा कि कार्यकर्ताओं बल्कि आमजनमानस में भी जबरदस्त उत्साह है ।यही कारण है कि पी एम की रैली का गवाह बनने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ रहा है।उन्होंने कहा कि निश्चित ही भीड़ की दृष्टि से यह रैली नये कीर्तिमान स्थापित करेगी।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड चुनाव की दृष्टि से पीएम मोदी की रैली में उमड़े जन सैलाब से बीजेपी ने आज ही मनोवैज्ञानिक बढ़त बना ली है।

रैली की देखरेख में शिद्दत के साथ जुटी रही महापौर के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के पास कार्यकर्ताओं की एक चरणबद्ध फौज है, जो लेयर बाय लेयर काम करती है। भारतीय जनता पार्टी कि यही संगठनात्मक कुशलता उसे आज इतने ऊपर ले कर आई है।

निश्चित ही पीएम की रैली एक नये इतिहास का सृजन करेगी और भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में प्रंचड बहुमत के साथ एक बार फिर से सत्ता के संग्राम में बाजी मारने में कामयाब रहेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *