Advertisement

उत्तराखंड के गौरव सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी व सेना के 11 अधिकारियों के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा में महापौर ने दी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि


जनरल रावत का सेवाकाल देशवासी रखेंगे सदैव याद-अनिता ममगाई

ऋषिकेश 09 दिसंबर। -भारत माता के महान सपूत, उत्तराखंड के गौरव सीडीएस रावत को महापौर अनिता ममगाई ने अश्रुपूर्ण श्रद्वांजलि अर्पित की।निगम के शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित श्रद्वांजलि सभा में राज्य आदोंंलनकारी संंगठन सहित विभिन्न संस्थाओं ने श्रद्वांजलि अर्पित की।

महापौर ने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत की हद्वय विदारक मौत से पूरे देश में शौक की लहर है। वह देश के सर्वोच्च सैन्य अधिकारी ही नही बल्कि रियल हीरो थे।

जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी व सेना के 11 अधिकारियों की असामयिक मौत पर श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए महापौर ने कहा कि गढवाल के गौरव जनरल रावत का जितनाऊंचा कद था उतना ही सरल उनका स्वभाव था।जनरल बिपिन रावत का यूं चले जाना किसी बुरे सपने से कम नहीं है। जनरल रावत ने म्यांमार सर्जिकल स्ट्राइक व बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक को कामयाबी दिलाकर देश के नाम को स्वर्णिम बनाया। उनका सेवाकाल देशवासियों की सदैव स्मृतियों में रहकर प्रेरणा देता रहेगा।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में देवभूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, पंजाबी महासभा के नगर अध्यक्ष केवल कृष्ण लाम्बा,महामंत्री प्रदीप कोहली ,गंगा सभा से राहुल शर्मा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष चेतन शर्मा,पंकज शर्मा, विजय बडोनी, बिजेंद्र मोघा, मनीष बनवाल, सुजीत यादव, चेतन चौहान, प्रमोद शर्मा, हैप्पी सेमवाल,अनिता रैना, अजय कालरा, रमेश अरोड़ा,प्रकान्त कुमार, अनिल धयानि,राजपाल ठाकुर,यशवंत रावत,विजय जुगलान, रंजीत कुमार, विकास सेमवाल, कुलदीप टंडन, राजेश गौत्तम, रूपेश गुप्ता, विवेक गोस्वामी,अक्षय खैरवाल,मदन कोठारी, सुनील उनियाल, हितेंद्र पंवार,चंदू यादव,सुरेश नेगी,सचिदानंद भट्ट, प्रवीण सिंह, ज्योति सहगल,परीक्षित मेहरा, हेमलता चौहान,मधु सिंह, गंगा देवी, आशा गुप्ता, विजय लक्ष्मी, दुर्गा देवी , सरोजनी , विमला देवी, महेंद्र वर्मा,एडवोकेट सुरेश नेगी, संजय ध्यानी, जतिन कुमार, गौरव केथोला, दीपक कुमार, अभिषेक,सुमन, हरेंद्र सिंह, कमल कुमार आदि शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *