Advertisement

विद्यार्थी परिषद की ऋषिकेश, डोईवाला, आईडीपीएल इकाई की कि गई घोषणा


 

ऋषिकेश,19 दिसम्बर ।  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा परिषद की ऋषिकेश डोईवाला आईडीपीएल की इकाइयों के पदाधिकारियों की सर्वसम्मति से घोषणा कर दी गई है । परिषद की रविवार को आयोजित पंजाब सिंध क्षेत्र विद्यालय के सभागार में जिला ऋषिकेश द्वारा ऋषिकेश की नगर इकाई की घोषणा देर शाम को की गई ।जिसमें चुनाव अधिकारी विभाग प्रमुख अमित गांधी द्वारा सर्वसम्मति सेनगर अध्यक्ष प्रवीन रावत नगर उपाध्यक्ष आदित्य पवार, अंश, रचित अग्रवाल, नगर मंत्री अनिरुद्ध शर्मा, नगर सह मंत्री सुनील वर्मा, ज्योत्सना काला, प्रीति रावत, अभिषेक वाल्मीकि ,नगर सोशल मीडिया प्रमुख तपेश मंडल, नगर सेवा कार्य प्रमुख आनंद यादव, नगर थिंकिंडिया प्रमुख आनंद पासवान, नगर संस्कृत आयाम प्रमुख आकाश जूयाल, नगर संस्कृत आयाम सह प्रमुख अमित नौटियाल,नगर आंदोलन प्रमुख आकाश निहाल, तथा नगर एस एफ डी प्रमुख आशीष कश्यप की घोषणा की गई।

इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अन्य इकाइयों की भी घोषणा की गई ।जिसमें वीरभद्र नगर इकाई, में वीरभद्र नगर इकाई अध्यक्ष मोहित बहुखंडी, उपाध्यक्ष लक्ष्मी चौहान, मंत्री शुभम गौड़, सह मंत्री अंकुर अग्रवाल, तथा एसएफडी इकाई प्रमुख अक्षय कांत भट्.,की घोषणा की गई ।इस अवसर पर डोईवाला नगर की इकाई की भी घोषणा की गई जिसमें नगर अध्यक्ष हेम चंद रयाल ,नगर उपाध्यक्ष चंद्रशेखर , ईशान कोठारी,नगर मंत्री अंजलि बरतवाल, नगर सह मंत्री रजत, की घोषणा की गई।
ऋषिकेश महाविद्यालय की कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई ,जिसमें कॉलेज इकाई अध्यक्ष दीपक कुमार,कॉलेज इकाई उपाध्यक्ष अनुज पाल, आकाश नौटियाल, आशीष तिवारी,कॉलेज इकाई मंत्री कपिल छेत्री, सह मंत्री मोहित मौर्य,साक्षी ,कृष्ण देव मिश्रा,कॉलेज सोशल मीडिया प्रमुख अंकित कुमार, कॉलेज एस एफ डी प्रमुख शौर्य प्रताप, कॉलेज आंदोलन प्रमुख अजय, तथा कॉलेज एस एफ सी प्रमुख दीपा भारद्वाज की घोषणा की गई ।

जिले के अन्य आयाम जिसमें जिला सोशल मीडिया प्रमुख अंकुर अग्रवाल, जिला एसएफएस प्रमुख जमील,तहसील संयोजक महेश सेमवाल,
जिला एस एफ डी प्रमुख वीरेंद्र चौबे,
की घोषणा भी की गई।
इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री अरुण राही , प्रदेश मंत्री काजल थापा, गढ़वाल संभाग सह संयोजक विनोद चौहान, शिवानी, नगर विस्तारक आस्था वत्स, रंजन अंथवाल आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *