Advertisement

पुलिस द्वारा शहर में वारंटीओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पांच वारंटीओं को किया गिरफ्तार


ऋषिकेश 20 दिसंबर।  उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून  के द्वारा वारंटीओं के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है जिस क्रम में  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं  क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा थाना-चौकी के समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को उचित दिशा-निर्देश देते हुए वारंटीयो/वांछितों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु ब्रीफ/आदेशित किया गया |
उक्त क्रम में गठित टीम के द्वारा  पांच वारंटी अभियुक्त
1- राजेश पुत्र  सोभी निवासी चंद्रेश्वर नगर धोबी घाट गली नंबर 11 ऋषिकेश देहरादून को संबंधित गैर जमानती वारंट वाद संख्या-1112/19 धारा-138 NI act माननीय न्यायालय ऋषिकेश
2- ललित सिंह पुत्र कंचन सिंह निवासी शांति नगर ऋषिकेश देहरादून को संबंधित गैर जमानती वारंट वाद संख्या-1489/13 धारा-60 आबकारी अधिनियम, माननीय न्यायालय ऋषिकेश के*
3- कमल सिंह चौहान पुत्र  मनोज सिंह चौहान निवासी सरकारी स्कूल वाली गली ढाल वाला थाना मुनिकीरेती जनपद टिहरी गढ़वाल को संबंधित गैर जमानती वारंट वाद संख्या-2761/13 धारा-4/25 आर्म्स एक्ट, माननीय न्यायालय ऋषिकेश के
4- शांति देवी पत्नी गुरु चरण निवासी गली नंबर 18 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून को संबंधित गैर जमानती वारंट वाद संख्या-62/19 धारा-60 आबकारी अधिनियम, माननीय न्यायालय ऋषिकेश
5- कृष्णा पत्नी स्वर्गीय राजेश निवासी नई जाटव बस्ती ऋषिकेश देहरादून को संबंधित गैर जमानती वारंट वाद संख्या-20/17 धारा-60 आबकारी अधिनियम, माननीय न्यायालय ऋषिकेश के
इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है  सभी वारंटी अभियुक्तों को निर्धारित समय अवधि में माननीय न्यायालय पेश किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *