ऋषिकेश के प्रतिष्ठित गर्ल्स इंटर कॉलेज में एक महिला द्वारा अपने अय्याश पति के चक्कर में दूसरी महिला लेक्चरर के साथ दुर्व्यवहार करते हुए की मारपीट, महिला लेक्चरर ने घटना से आहत होकर कराई रिपोर्ट दर्ज, पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जुटी जांच में


ऋषिकेश 22 मार्च। ऋषिकेश के राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज में एक महिला लेक्चरर को दूसरी अन्य एक महिला ने अपने अय्याश पति के चक्कर में दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट की है।  जिस पर महिला लेक्चर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। 

सभी नवीनतम समाचार के लिए देवभूमि केसरी एप्लीकेशन को डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक घटना 25 फरवरी की है। ऋषिकेश के एक राजकीय  गर्ल्स इंटर कॉलेज में पहुंच कर एक महिला ने अपने अय्याश पति के चक्कर में ड्रामा कर दिया।

सभी नवीनतम समाचार के लिए देवभूमि केसरी एप्लीकेशन को डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app

कॉलेज में एक महिला लेक्चरर पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाते हुए कीचड़ उछाला। यहां तक कि क्लास रूम में स्टूडेंट्स के सामने ही उसने महिला लेक्चरर से मारपीट भी कर दी। यह भी कहा कि इसका मेरे पति के साथ चक्कर चल रहा है, यह मुझे इस लेक्चरर के पति ने बताया है।

सभी नवीनतम समाचार के लिए देवभूमि केसरी एप्लीकेशन को डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app

इस बात को लेकर महिला ने स्कूल में पहुंचकर हंगामा काटा और महिला लेक्चरर को बेइज्जत कर उसको दो थप्पड़ जड़ दिए, जिस पर उपस्थित वहां सभी छात्राओं व अन्य महिला शिक्षिकाओं में हंगामा मच गया, वहा अन्य महिला शिक्षकों ने एकत्रित हो गई और थप्पड़ मारने वाली महिला को बताया कि यह लेक्चरर महिला तो अभी शादीशुदा भी नहीं है आपको कोई गलतफहमी हो गई है, जिस पर महिला को लगा कि उसने बहुत बड़ी गलती कर दी है।

सभी नवीनतम समाचार के लिए देवभूमि केसरी एप्लीकेशन को डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app

वह लेक्चरर के पैरों में गिरकर माफी मांगने लगी। परंतु इस मारपीट और दुर्व्यवहार से महिला लेक्चरर बहुत आघात हो चुकी थी उसने अपनी हिम्मत जुटाते हुए महिला के खिलाफ ऋषिकेश पुलिस थाने में आरोपी महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।  जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाल रवि सैनी का कहना है कि उक्त मामले को लेकर  विवेचना कर जांच की जा रही है। 

सभी नवीनतम समाचार के लिए देवभूमि केसरी एप्लीकेशन को डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app

इस घटना से सभी स्कूल प्रशासन पर यह सवाल उठता है कि बगैर इजाजत के क्या कोई भी  किसी क्लास रूम में पहुंच किसी भी महिला शिक्षिका या छात्रा को किसी भी तरह का आघात पहुंचा सकता है? आगे से सभी स्कूल प्रशासन को इस तरह की घटना से सचेत हो जाना चाहिए जिससे इस तरह की घटनाओं पर रोकथाम की जा सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *