ऋषिकेश, 01 अप्रैल ।कोलकाता दक्षिणेश्वर आद्यापीठ की शाखा का ऋषिकेश स्थित तिलक मार्ग पर रामकृष्ण देव आदि शक्ति काली माता एवं युगल राधा कृष्ण देव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एक समारोह के बीच धूमधाम से की गई ।
शुक्रवार मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान मुख्य अतिथि संस्था के मुरार भाई ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी संस्था द्वारा पूरे देश भर में शिक्षा, स्वास्थ्य और गरीबों के उत्थान के लिए काले कर रही हैै। उनकी संस्था द्वारा एक दशक पहले लक्ष्मण झूला क्षेत्र में आश्रम की स्थापना की गई ,जिसके माध्यम सेे उनकी संस्था द्वारा जन सेवा के कार्य निरंतर रूप से किए जा रहे हैं। और अब इसी श्रृंखला में ऋषिकेश क्षेत्र में लोगों की सेवा के लिए एंबुलेंस सेवा प्रारंभ की जाएगी।
उन्होंने कहा कि दक्षिणेश्वररामकृष्ण संघ अध्यक्ष द्वारा ऋषिकेश हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में कार्य की किए जाने संकल्प लिया गया हैै।जिसकी लक्ष्मण झूला के बाद ऋषिकेश में इस संस्था की स्थापना की गई है जहां आज काली प्राण प्रतिष्ठा श्री दक्षिणेश्वर रामकृष्ण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई है, यह संस्था लोगों की निरंतर रूप से सेवा कर सके ।ऐसा संकल्प लिया गया है।
इस अवसर पर हेमंत डंग, शाखा के संचालक शंभू भाई मुनमुन मां, सोमू चक्रवर्ती, शांतून मुखर्जी ,कौशिक चक्रवर्ती सुफल हलदर मानवेंद्र करण आनंद स्वरूप ब्रह्मचारी सोमेंद्र बासु, अमित दास, हरि अग्रवाल , सरदार पूर्ण सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply