ऋषिकेश के मंदिरों और आश्रमों में मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से , हनुमान जी को लगाया सवामणी लड्डू का भोग


 

ऋषिकेश, 16 अप्रैल  ।हनुमान जन्मोत्सव  के अवसर पर ऋषिकेश तीर्थ नगरी के तमाम मंदिरों आश्रमों में हनुमान चालीसा के साथ सुंदरकांड का पाठ श्रद्धा भक्ति के साथ करने के उपरांत हनुमान जी को सवामणी लड्डू का भोग लगाया गया।

शनिवार को आयोजित हनुमान जन्मोत्सव पर श्री जयराम आश्रम ऋषिकेश के पीठाधीश्वर ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी की अध्यक्षता में आयोजित सुंदरकांड के पाठ का जहां समापन हुआ, वही हनुमान जी को सवामणी लड्डू का भोग श्रद्धा पूर्वक पूर्वक लगाया गया।

इस अवसर पर ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा की हनुमान से बड़ा भक्त आज तक दुनिया में हुआ ना होगा, जिन्होंने राम की भक्ति में अपना पूरा जीवन ही लगा दिया, जिन्होंने बताया‌‌‌‌ कि‌ भक्त की अपने प्रभु के प्रति भक्ति किस प्रकार की होनी चाहिए ,उसका भी संदेश भक्तों को दिया ।इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि हनुमान जैसा चतुर चालाक शक्तिशाली भी कोई नहीं हुआ है ,जिन्होंने अपने बल व तप के दम पर शक्तिशाली रावण से भी अपनी चालाकी के दम पर सीता माता को मुक्त कराने में सहायता की।

इस दौरान उत्तराखंड सरकार के शहरी एवं विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नगर निगम की मेयर अनीता ममगांई, बाबूराम बुबूना, अशोक अग्रवाल, राहुल शर्मा ,गंगाराम आडवाणी, बच्चन पोखरियाल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

वही मायाकुंड स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में भी पीठाधीश्वर डा . रामेश्वर दास‌ की अध्यक्षता में भजन कीर्तन आदि का आयोजन किया गया ।

कोतवाली ऋषिकेश में हनुमान चालीसा के पाठ के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ,जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी डोडियााल, कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सैनी सहित कोतवाली क्षेत्र की सभी चौकियों के प्रभारी व पुलिसकर्मियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *