केंद्र और उत्तराखंड सरकार के श्रम विभाग ने प्रधानमंत्री की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए , ऋषिकेश में व्यापारियों ओर असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस पंजीकरण शिविर लगाया, श्रम विभाग की योजनाओं का श्रमिकों को लाभ दिलाने के लिए पंजीकरण कराया जाना आवश्यक -सुनील बड़थ्वाल


ऋषिकेश 18 अप्रैल । केंद्र और उत्तराखंड सरकार के श्रम विभाग ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन एवं एवं व्यापारियों और असंगठित ‌कामगारों के लिए राष्ट्रीय पेंशन उपलब्ध करवाए जाने के लिए लगाए गए राष्ट्रीय डेटाबेस पंजीकरण कैंप में सैकड़ों की संख्या में मजदूरों का पंजीकरण किये जाने के साथ उन्हें उनके पंजीकरण प्रमाण पत्र भी उपलब्ध करवाए गए।

सोमवार को देहरादून मार्ग पर स्थित श्रम विभाग द्वारा ऋषिकेश की उप जिलाधिकारी अपूर्वा पांडे की अध्यक्षता में आयोजित पंजीकरण कार्यक्रम के दौरान 10 प्रकार की केटेगरी में आने वाले असंगठित क्षेत्र के कामगारों के पंजीकरण किए गए , जिसमें मनरेगा, मिस्त्री का काम करने वाले, ऑटो चालक, व्यापारिक प्रतिष्ठान में काम करने वाले मजदूरों के साथ कंपनियों में कार्यरत श्रमिकों का पंजीकरण किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य वक्ता के रूप में भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सचिव सुनील बड़थ्वाल ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्रम विभाग के माध्यम से भारत सरकार के सबसे पुराने और महत्वपूर्ण मंत्रालय श्रम विभाग ने श्रमिकों को लाभान्वित किए जाने के लिए कामगारों की सेवा शर्तें और कामगारों के नियोजन को नियमित करने वाले श्रम कानूनों का पालन करते हुए देश के संगठित एवं असंगठित दोनों ही क्षेत्रों के श्रमिकों की जीवन दशा और मर्यादित जीवन के लिए उनके हितों की सुरक्षा और कल्याण के साथ सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध करवाए जाने के लिए कार्य कर रहा है, इसी को ध्यान में रखते हुए श्रम मंत्रालय ने ई श्रम पोर्टल विकसित किया है। जिसके अंतर्गत असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार किया जाएगा।

जिसमें श्रमिक का नाम, व्यवसाय, पता शैक्षिक योग्यता ,कौशल स्वरूप परिवार का विवरण आदि शामिल रहेंगे ।ताकि कामगारों को उनके विभाग द्वारा दी जा रही, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिल सके ।यह असंगठित कामगारों का अब तक का देश का पहला राष्ट्रीय डेटाबेस होगा ।

सुनील बड़थ्वाल ने बताया कि इस योजना के माध्यम से असंगठित कामगारों के निमित्त रोजगार मंत्रालय द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और अन्य मंत्रालय द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं को एकत्रित कर उसकी जानकारी भी श्रमिकों को दी जाएगी।

जिसके लिए कामगारों को अपना आधार कार्ड ,मोबाइल नंबर ,बैंक खाता संख्या ,आईएफएससी उपलब्ध करवाना होगा ।
सुनील बड़थ्वाल ने यह भी बताया कि इस पंजीकरण प्रक्रिया में कोई भी वह कामगार जो असंगठित क्षेत्र में कार्य करता है। जिनकी आयु 16 से 59 वर्ष के बीच है, को श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकता है ।

जिसमें प्रवासी कामगार , दैनिक कामगार, प्लेटफार्म कामगार, कृषि कामगार ,मनरेगा कामगार ,मछुआरे ,दूध बेचने वाले, आशा कार्यकर्ता, फेरी लगाने वाले ,और घरेलू कामगार के साथ रिक्शा चालक भी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं ।

पंजीकरण कार्यक्रम के दौरान श्रम विभाग के केंद्रीय सचिव सुनील बड़थ्वाल ने महिलाओं द्वारा कराए गए राष्ट्रीय देश पंजीकरण के प्रमाण पत्र भी वितरित किए ।

इस अवसर पर उत्तराखंड श्रम विभाग के आयुक्त केके गुप्ता, श्रम प्रवर्तन अधिकारी पिंकी टम्टा ,अनिल बरौनी ,कनिष्ठ लेखा अधिकारी राहिल ,राजपाल नेगी ,हरीश कोठारी, राकेश लखेडा, मदन डोभाल सहित काफी संख्या में श्रमिक भी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *