ऋषिकेश :दुकान की छत से टीन काटकर नकदी एवं ग्लाइडर मशीन चोरी करने वाला चोर हुआ गिरफ्तार


ऋषिकेश 28 जून ऋषिकेश पुलिस द्वारा दुकान की छत को काटकर दुकान से नकदी और ग्लाइडर मशीन चोरी करने के आरोप में एक चोर को गिरफ्तार किया गया है।

बताते चलें कोतवाली ऋषिकेश में शकील अहमद पुत्र बोदे मियां निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश देहरादून के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि प्रार्थी की बैराज कॉलोनी में आटा चक्की की दुकान है दिनांक 22 जून 2022 की रात्रि में किसी अज्ञात चोर द्वारा आटा चक्की की दुकान की टीन छत से काटकर नगदी एवं दुकान में रखी हरे रंग की ग्लाइडर मशीन चोरी कर ली गई है । प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

मामले की जानकारी उच्च अधिकारी को देकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा  मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया| जिससे महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर कल मुखबिर की सूचना पर बैराज तिराहे के पास से एक मयंक कुमार पुत्र स्वर्गीय सुंदरलाल निवासी मकान नंबर सी 15 बैराज कॉलोनी ऋषिकेश देहरादून उम्र 22 वर्ष को चोरी की गई ग्लाइडर मशीन के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ करने पर मयंक के द्वारा बताया गया कि उसने 22 तारीख की रात में बैराज कॉलोनी में आटा चक्की की दुकान की टीन की छत काटकर अंदर घुसकर चोरी की गई थी जिसमें  लगभग ₹5000 वह एक ग्लाइडर मशीन चोरी की थी पैसे  खाने पीने में खर्च कर दिए हैं यह ग्लाइडर मशीन आज वह कबाड़ी को बेचने जा रहा था कि पुलिस ने पकड़ लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *