Advertisement

ऋषिकेश : युवक द्वारा शराब के नशे में फांसी लगाई, डाक्टरों द्वारा किया मृत घोषित


 

ऋषिकेश 16 जुलाई। एक व्यक्ति द्वारा शराब के नशे में फांसी लगाई, जिसको उपचार के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जौलीग्रांट द्वारा थाना रायवाला पर फोन के माध्यम से सूचना दी गयी कि थाना रायवाला क्षेत्र के छिद्दरवाला निवासी मुकेश कुमार पुत्र चंद्रेश्वर मंडल उम्र- 35 वर्ष, निवासी तरमापै थाना रूनी,शहदपुर,जिला सीतामढी विहार जो कि गैस ऐजेन्सी छिद्दरवाला कार्य करता था , उसके द्वारा दिनांक 15.07.22 की रात्रि को शराब के नशे मे पंखे से फांसी लगा ली गयी थी।

जिसे परिजनो द्वारा जौलीग्रांट अस्पताल मे इलाज हेतु ले जाया गया,किंतु डाक्टरों द्वारा मुकेश कुमार उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया है।
मृतक उपरोक्त के पंचायतनामा / पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है । प्रकरण मे जांच प्रचलित है ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *