ऋषिकेश: एक दंत हाथी ने बरपाया कहर,खौफ में ग्रामीण


ऋषिकेश, 17 सितम्बर ‌‌ ।ऋषिकेश क्षेत्र के राजा जी नेशनल पार्क में यमकेश्वर प्रखण्ड के गांव गंगा भोगपुर कौड़िया तल्ला में शुक्रवार की रात को  एकदन्त जंगली गजराज ने ग्रामीणों की नींद हराम कर दी।स्थानीय ग्रामीण एवं राजाजी वाइल्ड लाईफ ट्रेल कैम्प संचालक शशि किशोर रानाकोटी ने बताया कि आधीरात को गंगाभोगपुर तल्ला में एक विशालकाय जँगली हाथी उनके कैम्प की दीवार तोड़ कर अंदर घुस गया।

कैम्प में सो रहे कर्मियों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने टार्च जलाकर रोशनी की।उजाला देखकर जँगली हाथी दीवार तोड़कर दूसरी तरफ खुशी राम रानाकोटी के पक्के गेट को तोड़ते हुए बाहर निकल गया।लेकिन तब तक आधा दर्जन से अधिक किसानों की फसल और चहारदीवारी क्षति ग्रस्त हो चुकी थी।

जँगली हाथी की आमद से ग्रामीण खौफ जदा हैं।उधर खदरी में भी जँगली हाथी ने मोहन सिंह रावत सहित कुछ किसानों के खेतों में खड़ी फसल को रौंद डाला है।जिन लोगों के खेतों को नुकसान हुआ है उनमें चम्पा देवी निवासी तल्ला भोगपुर,बालम सिंह राणा तल्ला भोगपुर,सुरेश शर्मा आदि प्रमुख हैं।वन विभाग को सूचना के पश्चात भी मौके पर कोई निरीक्षण के लिए नहीं पहुंचने की ग्रामीणों ने शिकायत की है।जिला गंगा सुरक्षा समिति देहरादून के नामित सदस्य विनोद जुगलान का कहना है कि सितम्बर से दिसंबर तक जँगली हाथी का मस्तकाल रहता है।

इन दिनों में हाथी ज्यादा उत्तेजित रहते हैं इसलिए जँगली हाथी खासकर तस्कर नर हाथी से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।अधिकतर हाथी और मानव संघर्ष में इन दिनों दुर्घटना की संभावना अधिक रहती है।उन्होंने कहा कि राजाजी नेशनल पार्क प्रसाशन को ग्रामीणों की सुरक्षा के उपाय करते हुए   हाथी द्वारा किये गए नुकसान का मुआवजा भी दिया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *