ऋषिकेश: गुरु नानक देव जी महाराज के 553 साला महान प्रकाश उत्सव के दौरान नगर में निकली प्रभात फेरी 8 नवंबर को कीर्तन की समाप्ति के बाद बरता जाएगा, अटूट लंगर -गोविंद सिंह
ऋषिकेश,0 9 नवम्बर । गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा आगामी 8 नवंबर को साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 556 साला महान प्रकाश उत्सव के अवसर नगर में प्रभात फेरी ,नगर कीर्तन करना प्रारंभ कर दिया है ।जोकि 5 नवंबर तक चलेगा।
यह जानकारी सभा के प्रधान सभा गोविंद सिंह, सचिव सरदार परमजीत सिंह ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि प्रकाश उत्सव के दौरान प्रारंभ नगर कीर्तन प्रातः 5:00 बजे से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से प्रारंभ होकर हरिद्वार रोड, क्षेत्र रोड, मेन बाजार, मुखर्जी मार्ग, तिलक रोड, होते हुए गुरु सिंह सभा रेलवे रोड पर समाप्त होगा। जिसके पश्चात 6 नवंबर की सुबह गुरुद्वारा सिंह सभा रेलवे रोड पर अखंड पाठ किया जाएगा ,जिसका समापन उक्त स्थान पर भोग डाले जाने के बाद किया जाएगा ।
इस दौरान कीर्तन दिवान भी सजाया जाएगा ।उन्होंने बताया कि 8 नवंबर को गुरु तेग बहादुर, स्त्री सत्संग गुरु नानक स्कूल के बच्चे, रागी जत्था गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ,लोकल संगत के अलावा भाई दिनेश सिंह सहारनपुर वाले, चरणजीत सिंह देहरादून वाले, भाई कुलविंदर सिंह गुरुद्वारा सिंह सभा के हेड ग्रंथि भाई द्वारा कीर्तन किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि रात का दीवान श्री रहीरास साहिब कीर्तन भाई कुलविंदर सिंह के अलावा भाई चरणजीत सिंह, भाई दिनेश सिंह सहारनपुर वाले द्वारा किया जाएगा ।जिसके बाद समापन पर गुरु का अटूट लंगर भी बरता जाएगा जिसकी सभी तैयारियां गुरु सिंह सभा द्वारा कर ली गई है।
Leave a Reply