ऋषिकेश,11 नवम्बर । रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत छिदरवाला स्थित गुरुवार की रात को एक खोखे में लगी आग से एक 60 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। रायवाला थाना प्रभारी निरीक्षक हरीश पुजारी ने बताया कि पुलिस को छिदरवाला के ग्राम प्रधान ने सूचना दी कि साहब नगर छिदरवाला में एक खोखे में आग लगने से एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई है।
प्राप्त सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके पर थाने से पुलिस कर्मचारियों को भेजा गया जिन्होंने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाते हुए एक व्यक्ति के शव को खोखे से बाहर निकाला गया व चीता मोबाईल की मदद से 108 के माध्यम से एम्स अस्पताल ऋषिकेश भिजवाया गया।
ग्राम प्रधान ध्यान सिंह असवाल ने बताया कि इस खोखे मे हुकुम बहादूर उम्र लगभग 60 वर्ष पिछले 01 वर्ष से रह रहा था, जबकि उसका परिवार साहबनगर मे लगभग 20-30 वर्षों से रह रहा था,इसकी पत्नी की मृत्यु हो चुकी है । जिसके 02 लडके अन्यत्र नौकरी करते हैं। यह खोखे में अकेला रहता था।
मृतक के बेटे देव बहादूर को उक्त सूचना दे दी गयी है।उसका दामाद अजय पुत्र प्रेम बहादुर निवासी साहब नगर छिद्दरवाला मौजूद था।
मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बताया गया कि खोखे के अन्दर मोमबत्ती जली रहती थी,संभवत उसी कारण आग लगी होगी। मृतक शराब पीने का आदी भी था। पुलिस द्वारा मृतक का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल भिजवाया गया है।जिसकी जांच जारी है।
Leave a Reply