ऋषिकेश 21 दिसम्बर । थाना मुनिकीरेती क्षेत्र अंतर्गत तपोवन स्थित नीम बीच सांईं घाट पर होटल कर्मचारी की गंगा में नहाते समय डूब गया। एसडीआरएफ प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि बुधवार के 11:30 सूचना मिली थी, कि एक व्यक्ति तपोवन स्थित नीम बीच साईं घाट पर नहाते समय गंगा जी में डूब गया है।
जिसकी सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम के सदस्यों ने गंगा जी में उसकी खोज में सर्च अभियान चलाया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला है। साईं घाट के किनारे उसका आधार कार्ड मिला है, जिससे उसकी पहचान मीनाक्षीपुरम मेरठ निवासी सुनील सैनी पुत्र सुरेश सैनी के नाम से हुई है।
बताया जा रहा है कि वह पास ही के होटल में काम करता था , जोकि नहाने के लिए नदी में गया था। जिसकी खोज में सर्च अभियान प्रारंभ कर दिया गया है।
Leave a Reply