ऋषिकेश से नीलकंठ दर्शन के लिए जा रहे वाहन के खाई में गिरने से 3 लोगों की हुई मौत 10 घायल वाहन में 5 बच्चों सहित 13 लोग सवार थे


ऋषिकेश, 19 मार्च । रविवार की देर शाम थाना लक्ष्मण क्षेत्र अंतर्गत ऋषिकेश से नीलकंठ दर्शन करने अपने निजी वाहन से जाते हुए वाहन के खैर खाल कालीकुंड के निकट गहरी खाई में गिर जाने के परिणाम स्वरूप 3 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जिसमें 5 बच्चों सहित 13 लोग सवार थे, सभी 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें एम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

लक्ष्मण झूला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम लगभग 6:00 बजे करीब रुद्रपुर से अपनी महिंद्रा जायलो यू के 12061/यू 9012 से ऋषिकेश से नीलकंठ दर्शन करने के लिए जा रहे थे, कि खैर खाल काली कुंडी के निकट रफ्टे से वाहन गहरी खाई में गिर गया।

जिसमें सवार कमलेश 19 वर्ष पुत्री सोमपाल निवासी जुबली जवाहर थाना साहिब तहसील मीरगंज बरेली यूपी, दिव्यांश 7 वर्ष पुत्र सुरेश निवासी ट्रांजिट कैंप रूद्रपुर ,दीप्ति पुत्री सुरेश की घटनास्थल पर मौत हो गई ।जबकि सुरेश पुत्र चैनसुख 33 वर्ष, पुष्पा देवी पत्नी सुरेश, अमित पुत्र चैनसुख उषा देवी पत्नी अमित, हर्ष पुत्र अमित, तनु पुत्री अमित, विनय पुत्र विशंभर दयाल, सोमपाल पुत्र शोभाराम, चमेली देवी पत्नी सोमपाल गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को पुलिस ने रेस्क्यू कर एम्स में उपचार के लिए भर्ती करा दिया है ।

तथा शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की पुलिस जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *