ऋषिकेश, 25 जून ।पहाड़ों में हो रही लगातार वर्षा के कारण बढे गंगा जी के जल स्तर और जी-20 को देखते हुए श्री गंगा सेवा सभा ने रविवार की शाम से 28 जून तक त्रिवेणी घाट पर होने वाली नियमित गंगा आरती को स्थगित कर दिया है।
यह जानकारी समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल शर्मा ने देते हुए बताया कि पहाड़ों में लगातार हो रही वर्षा के साथ त्रिवेणी घाट पर चल रहे जी-20 की बैठक के दौरान निर्माण कार्यों के मध्य नजर गंगा आरती को 28 जून तक स्थगित किया गया है।