गोपेश्वर 3 मई ।चमोली जिले में विकासखंड घाट के भेटी गांव में रविवार की देर रात्रि को गिरी आकाशीय बिजली के कारण एक गौशाला में बंधे 5 मवेशियों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि गौशाला व उससे लगे दो मकानों में रखा, सभी सामान जलकर राख हो गया ।
क्षेत्र पंचायत सदस्य रुकमणी देवी, भेटी के ग्राम प्रधान मनीषा व हरीश कुमार ने बताया कि रविवार की देर रात को अब्बल सिंह फरषवाण की गौशाला पर गिरी ,आकाशीय बिजली के कारण गोशाला में बंधे दो बैल, 2 भैंस तथा एक गाय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । बिजली के कारण पूर्ण सिंह व विक्रम सिंह के भवन को भी क्षति पहुंची है ।जिसमें रखा ,घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना राजस्व विभाग को दे दी गई है ।जिन्होंने प्रशासन से प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।
Leave a Reply