ऋषिकेश,0 4 मई ।पश्चिमी बंगाल में ममता बनर्जी को मिले बहुमत के बाद तृणमूल के कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े पैमाने पर की जा रही है, हिंसा लूटपाट ,हत्या के विरोध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा ऋषिकेश के दून तिराहे पर बुधवार की सुबह 10.30 पर धरना, प्रदर्शन कर ममता के विरुद्ध प्रदर्शन किया जायेगा।
यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश मंडल के अध्यक्ष दिनेश सती ने देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रव्यापी आंदोलन के दौरान ममता बनर्जी के कार्यकर्ताओं द्वारा पश्चिमी बंगाल में बहुमत मिलने के बाद की जा रही लूटपाट की हत्या जैसी हिंसा के विरुद्ध सांकेतिक रूप से धरना प्रदर्शन किए जाने का निर्णय लिया गया है। यह धरना प्रदर्शन केंद्र व राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जाएगा।
Leave a Reply