चमोली के घाट में फटा बादल, दुकानों व मकानों में घुसा मलबा, एसडीआरएफ वा अन्य बचाव दल मौके पर मौजूद

ऋषिकेश /चमोली 4 मई। चमोली उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों में पिछले 2 दिनों से बादल फटने के बाद एक बार फिर चमोली जिले के घाट में  मुख्य बाजार के ऊपरी पहाड़ी से भारी मलबा आने के कारण घरों व दुकानों मे भारी नुकसान होने के साथ  अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है । जिससे घरों व दुकानों में मौजूद लोग  बाहर निकलकर इधर-उधर भागने लगे, जिसमें अभी तक किसी भी प्रकार की जान माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है ।सूचना पर पुलिस एसडीआरएफ वा  अन्य बचाव राहत दल की टीम मौके पर पहुंच गई है जिसने घाट के ऊपरी क्षेत्रों में बादल फटने की आशंका जताई है। 

मौके पर मौजूद एसडीआरएफ व बचाव दल की टीमों ने  बचाव का कार्य शुरू कर दिया है व सभी स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य भी शुरू कर दिया है।

आपदा प्रबंधन चमोली की ओर से घटना की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है स्थानीय निवासी नरेश मंदोली द्वारिका प्रसाद मदोली और हरीश प्रसाद का कहना है कि घाट ब्लॉक मुख्यालय पर मंगलवार की शाम 4:00 बजे से तेज गर्जना के साथ बारिश हो रही थी जिसके करीब 10 मिनट बाद जोरदार आवाज के साथ घाट ब्लॉक की बिनसर पहाड़ी से तीन धाराओं में मलबा और पानी बहने लगा जो कि मुख्य बाजार की ओर बढ़ने लगा जिस पर बाजार के दूसरी ओर से लोगों का शोर सुनकर वहां ओर लोग इकट्ठे हो गए, जिन्होंने लोगो से सुरक्षित स्थानों पर जाने का आह्वान किया ।जहां 1 घंटे तक बारिश होती रही जिसके बाद मुख्य बाजार की करीब 15 दुकानों में मलबा घुसने से दुकानों का सामान खराब हो गया है वहीं 20 से अधिक आवासीय भवनों में मलबा घुस गया और घरों में रखा सामान पूरी तरह से नष्ट हो गया है जिसमें अभी तक जान माल के  किसी तरह के नुकसान होने की कोई सूचना नहीं मिली है ।

 

आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि उन्हें घाट में पानी से लोगों के दुकानों और घरों में मलबा घुसने की सूचना मिली है जिस पर घाट तहसील प्रशासन इस मामले की जानकारी जुटा रहा है। उनका मानना है कि घाट के ऊपरी क्षेत्रों में बादल फटने की घटना घटित हुई है जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!