ऋषिकेश,05 मई । जनपद पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत यमकेश्वर ब्लॉक के गैंड गांव में घर से अपने पिता के साथ दुकान से सामान लेने जा रहे, एक 14 वर्षीय पुत्र पर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । जिसके साथ चल रहे पिता ने भालू को लाठियों से प्रहार कर भगाया ,और पुत्र को भालू के चंगुल से छुड़ा लिया । इस दौरान वह भी जख्मी हो गए। दोनों को 108 सेवा से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश उपचार हेतु लाया गया , जहां दोनों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
यमकेश्वर ब्लॉक की ग्रामसभा गैंड के अंतर्गत गांव सिल्वानी पोस्ट गैंड खाल निवासी अनिल कुमार 42 वर्ष बुधवार की सुबह करीब आठ बजे अपने पुत्र मनजीत 14 वर्ष के साथ अपने घर से करीब आठ किलोमीटर दूर बगल के गांव घाई खाल में सामान लेने जा रहे थे।
गांव में यह दुकान पूर्व ग्राम प्रधान कृष्णा सिंह नेगी की है। पिता पुत्र घर से चले ही थे, कि करीब 200 मीटर जंगल क्षेत्र में दो भालू अचानक पीछे से आए और एक भालू ने मनजीत पर उस समय हमला कर दिया। जब मनजीत के पिता अनिल कुमार उससे थोड़ा दूरी पर चल रहे थे। जिन्होंने भालू द्वारा पुत्र पर किए गए हमले के बाद लाठी से हमलावर भालू पर प्रहार करने शुरू कर दिए। लेकिन इस बीच दूसरा भालू पास में ही खड़ा था। बाद में भालू बालक को छोड़ जंगल की ओर भाग गया।
पूर्व प्रधान कृष्णा सिंह नेगी ने बताया कि इस घटना में बालक मनजीत ज्यादा जख्मी हुआ है। जबकि उसके पिता को भी भालू ने नाखून से जख्मी किया है। दोनों घायलों को 108 सेवा की मदद से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश मैं उपचार के लिए लाया गया है। जिनका उपचार करने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है।
Leave a Reply