ऋषिकेश 25 दिसंबर। ऋषिकेश देहरादून मार्ग सात मोड पर 45 स्कूली बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क से अंदर जंगल में चली गई जिसमें 10 से 12 छात्र घायल हो गई।
एसडीआरएफ प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि मंगलवार की देर रात बागेश्वर जिले से देहरादून महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज एक स्पोर्ट्स इवेंट के लिए जा रही एक स्कूली बस जब ऋषिकेश से देहरादून की ओर जा रही थी, की तभी सात मोड पर बस सड़क से अनियंत्रित होकर अंदर की जंगल की ओर घुस गई। बस में 45 स्कूली छात्राये सवार थीं। बस में सवाल सभी छात्रों में चीख पुकार मच गई, जिसमें 10 से 12 छात्र घायल हो गई। तथा एक छात्रा नैन्सी टाकुली पुत्री श्री जीवन सिंह ,कपकोट बागेश्वर, उम्र 16 साल, का पैर आगे बोनट के पास गंभीर रूप से फंस गया था।
घटना की सूचना मिलते ही एस डी आर एफ की टीम मौके पर पहुंच गई। और सभी घायल छात्राओं को उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया । बाकी सभी सुरक्षित बची छात्राओं को अन्य बस में शिफ्ट करके देहरादून भेज दिया गया।
गंभीर रूप से घायल छात्र नैन्सी टाकुली जिसका पैर आगे बोनट के पास गंभीर रूप से फंस गया था। उसको भी बाद में एस डी आर एफ की टीम द्वारा सकुशल निकाल लिया गया। और एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भिजवा दिया गया ।
Leave a Reply