ऋषिकेश 9 मई । दिल्ली में हुए बहुचर्चित निर्भया कांड के बाद हुए घटनाक्रम में दोषियों को सबक सीखने से भी देश में दुष्कर्म की घटनाएं कम नहीं हो रही है । ऐसा ही एक मामला आज देखने को मिला, ऋषिकेश थाना मुनिकीरेती में पड़ने वाले शिवपुरी के पास देखने को मिला । जहां दो अज्ञात युवकों ने शिवपुरी के पास जंगल में बकरी चराने गई एक युवती के साथ दुराचार किया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मुनी की रेती थाना पुलिस के अनुसार शिवपुरी निवासी एक युवक ने तहरीर देकर अवगत कराया कि उसकी भांजी जंगल में बकरी चराने गई थी। इस दौरान दो अज्ञात युवक जो गाड़ी से बैठकर पहुंचे थे। जबरदस्ती गाड़ी में बैठा कर भांजी को ले गए। कुछ दूरी पर भांजी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की। थाना प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि जांच के बाद तत्काल गठित की गई।
टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को शिवपुरी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बताया आरोपियों की पहचान नवीन गुसाई निवासी श्रीनगर और हंसराज निवासी मंडी हिमाचल के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया जहां कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में महिला उपनिरीक्षक हिमानी पवार और उप निरीक्षक नीरज रावत चौकी प्रभारी शिवपुरी शामिल रहे।