ऋषिकेश ,14 मई ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम से किसानों को 8वीं किस्त जारी किये जाने के साथ ही देशभर के किसानों के संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा संवाद किये जाने के लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री एवं केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस स्कीम की 8वीं किस्त जारी होने से पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्टर्ड 9.5 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में कुल 19000 करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए हैं।जिससे पंजीकृत प्रत्येक किसान के खाते में 2000 रुपये की रकम ट्रांसफर की गयी है।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संकट से भरे माहौल में प्रधानमंत्री के द्वारा आठवीं किस्त जारी किए जाने पर किसानों को इससे बहुत अधिक राहत मिलेगी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने कोरोना संकट के दौरान देश के किसानों के कल्याण के लिए कई कदम उठाए हैं। इससे देशभर के किसानों में जहां उत्साह है, वहीं वे प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपना आभार भी जता रहे हैं। अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास की परिकल्पना पर लगातार अग्रसर हैं।
Leave a Reply