Advertisement

ऋषिकेश श्यामपुर से पाऊकी देवी शादी में गई स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर हुई दुर्घटना का शिकार, गाड़ी सवार तीन लोगों की मौके पर मौत जबकि दो अन्य हुए घायल 


ऋषिकेश  23 अक्टूबर। ऋषिकेश श्यामपुर गड़ी मयचैक से पाऊकी देवी शादी में आए स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई। जिसमे सवार 5 लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्जुन सिंह मोबाइल नंबर 7730848903 द्वारा सूचना दी गई कि एक वाहन नंबर UK07AC3409 स्कोर्पियो जो कि श्यामपुर गड़ी मयचैक से से पाऊकी देवी नाई शादी में आए थे जिसमें 5 लोग सवार थे । कि अचानक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। जिसमें से एक घायल निखिल रमौला द्वारा सूचना दी कि हमारा वाहन खाई में गिर गया है हमें बचा लो उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के, तथा चौकी इंचार्ज गुल्लर, चौकी इंचार्ज व्यासी, चौकी इंचार्ज शिवपुरी और एसडीआरएफ फोर्स के मौके पर पहुंची। वाहन लगभग 200-300 मीटर नीचे खाई में गिर गया है जिसमें जानकारी की गई तो
1. विमल कण्डियाल पुत्र स्वर्गीय सूरवीर सिंह कंड्याल उम्र 31 वर्ष
2.तनुज पुंडीर पुत्र न मालूम उम्र 26 वर्ष 3.राहुल कलुड़ा पुत्र स्वर्गीय रुस्तम सिंह कलुडा उम्र 23 वर्ष
4.आशिष कलुड़ा पुत्र राजकुमार कलुड़ा उम्र 26 वर्ष 5. निखिल रमोला पुत्र अनिल रमोला उम्र 21 वर्ष उक्त वाहन में थे।
जानकारी करने में पता चला कि उक्त पाँचों व्यक्तियों में से निखिल रमोला उम्र 21 वर्ष व तनुज पुंडीर उम्र 26 वर्ष घायल है बाकी अन्य तीनों व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गई
मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स और एस डी आर एफ की टीम द्वारा रात 3:00 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जिसमें घायलों को 108 एंबुलेंस से हॉस्पिटल भेज दिया गया तथा मृतकों को मोर्चरी भिजवाया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *