ऋषिकेश 8 जून ।नेपाली फार्म में प्रतावित टोल प्लाजा को निरस्त करवाने में अहम भूमिका निभाने पर आज विधान सभा अध्यक्ष के बैराज स्तिथ कैम्प कार्यलय में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यलय प्रभारी सत्यपाल सैनी और महिला मोर्चा मण्डल अध्य्क्ष समा पंवार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर सत्यपाल सैनी ने कहा कि विधान सभा अध्यक्ष के सकारात्मक रुख के कारण ही ये संभव हो पाया है उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर विधान सभा अध्य्क्ष शुरू से ही क्षेत्र की जनता के पक्ष में रहते हुए टोल प्लाजा के निर्माण के विरुद्ध अपनी बात उच्च अधिकारियों को जता चुके थे,उन्होंने कहा कि कुछ लोग आरम्भ से ही इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे थे, जो अब भी जारी है ,ऐसे लोगो को जनता समय आने पर अवश्य जवाब देगी,समा पंवार ने कहा कि विधान सभा अध्यक्ष जी द्वारा जनहित में लिया गया फैसला सराहनीय है।
मण्डल उपाध्यक्ष लक्ष्मी गुरूंग ने कहा कि लगातार 14 वर्षों से क्षेत्र की जनता की सेवा कर रहे विधान सभा अध्यक्ष जी स्थानीय लोगो की समस्याओं से भली भांति परिचित है ,उन्होंने टोल प्लाजा के कारण स्थानीय लोगो को भविष्य में होने वाली परेशानियों को भांपते हुए इस योजना के विरुद्ध राज्य से लेकर केंद्र तक को अवगत कराया जिसके कारण सरकार को टोल प्लाजा का निर्माण निरस्त करना पड़ा।
इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता अनिता राणा, सुमन गैरोला,लक्ष्मी गुरूंग, शुशीला नेगी,अनिला ठाकुर,शिवानी बिष्ट,शिखा, रविन्दर राणा ,प्रदीप धस्माना,योगेश पाल,अरुण बडोनी,राजेश चौधरी,सतीश धीमान,आदि उपस्तिथ रहे
Leave a Reply