Advertisement

“आप” ने लगाए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप;की सीबीआईं जांच की मांग


गणेश वैद ।हरिद्वार,23 जून। आम आदमी पार्टी द्वारा पुस्तकालय घोटाले में आज पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के खन्ना नगर स्तिथ कार्यालय का घेराव कर सीबीआई जांच की मांग करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया ।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाद्यक्ष ओ पी मिश्रा ने कहां की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर पुस्तकालय निर्माण के नाम पर डेढ़ करोड रुपये आवंटित करा लिए गए जबकि हकीकत में जिन जगहों पर पुस्तकालय दिखाए गए वहां पर निजी आवास ,बारातघर औऱ धर्मशालाएं बनी हुई थी यह पहला मामला नही है जब क्षेत्रीय विधायक और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर आरोप लगे हो।

पूर्व में भी मदन कौशिक के खिलाफ शहरी विकास मंत्री रहते हुए कुंभ में भ्रष्टाचार औऱ अन्य मामलों में भी गंभीर आरोप लग चुके है ।ओ पी मिश्रा ने कहा कि पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच हो इसके अलावा मदन कौशिक की विधायक रहते हुए सम्पतियों की जॉच होनी आवश्यक है। जिस सरकार का अध्यक्ष ही भ्रष्टाचार में संलिप्त हो,ऐसी सरकार से निष्पक्ष जांच की बात बेमानी है।
पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के कार्यकाल में मंत्री रहते हुए कई गंभीर आरोप लगे है चाहे आश्रमो में अवैध कब्जे हो या शहर में बेनामी संपति हो या फिर गुरुकुल कांगड़ी की संपति को कब्जाने का प्रयास हो इनके स्वयं के विधायक और राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद भी कई बार इनपर आरोप जड़ चुके है ।

बीजेपी सरकार भरस्टाचार में पुरी तरह संलिप्त है ।आम आदमी पार्टी पुस्तकालय प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग सीबीआई द्वारा कराए जाने की।मांग करती है
जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि पुस्तकालय निर्माण में हुए घोटाले का यह पहला मामला नही है । यदि विधायक जी की परिसंपत्तियों की जांच कराई जाए तो कई और घोटाले सामने आने की आशंका है।

आम आदमी पार्टी पुस्तकालय प्रकरण के साथ साथ कुंभ मेले में हुए निर्माण कार्यो की जांच सीबीआई से कराने की मांग करती है।

कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी संजू नारंग, तनुज शर्मा, गगन ,गीता देवी, राकेश कुमार, मोनू चौधरी, मयंक गुप्ता, रुक्मिणी, शकुंतला, देवेंद्र कठैत ,गीता देवी, राकेश कुमार, खालिद हसनमोनू चौधरी, मयंक गुप्ता, रुक्मिणी, शकुंतला,यशपाल सिंह चौहान , देवेंद्र कठैत ,पुलकित गोयल एवं अर्जुन सिंह आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *