नरेंद्रनगर में बिछेगी सीवर लाइन, शासन से मिली स्वीकृति
ऋषिकेश 05 जुलाई । टीहरी जिले में स्थित नरेंद्र नगर वासियों को सीवर न होने की समस्या से निजात मिल सकेगी। नरेंद्र नगर वासियों की सीवर की समस्या बहुत समय से रही है । जिसको देखते हुए शासन की ओर से यहां सीवर लाइन बिछाने को स्वीकृति मिल चुकी है। स्थानीय लोगों ने इस पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का आभार जताया है।
नरेंद्रनगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने बताया कि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के अथक प्रयासों से नरेंद्रनगर में सीवर लाईन बिछाने के प्रस्ताव को शासन की ओर से हरी झंडी मिल चुकी है। इस योजना हेतु प्रारंभिक प्राक्कलन 98.65 लाख स्वीकृत हो चुके हैं।