Advertisement

शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने ज्वेलरी शोरूम को लूटा


हरिद्वार 08जुलाई । हरिद्वार क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह अब दिनदहाड़े भी डकैती की घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं इस संदर्भ में आज ज्वालापुर थाना क्षेत्र के खन्ना नगर में दिनदहाड़े आधा दर्जन बदमाशों ने ज्वेलरी शोरूम में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी भी की, लेकिन पुलिस को बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।


जानकारी के मुताबिक ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में शंकर आश्रम के पास मोरल तारा ज्वेलर्स का शोरूम है। यहां गुरुवार शाम को चार बजे के आसपास हथियार बंद बदमाश अंदर घुस आए और लूटपाट करने लगे। बदमाशों को देखकर दुकान में बैठे ग्राहक भी सहम गए।

करीब 10 मिनट तक बदमाश शोरूम के अंदर ही रहे और लूट का माल लेकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद शोरूम मालिक ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

बदमाशों की धरकपड़ के लिए इलाके में नाकेबंदी भी की गई, लेकिन लुटेरों का कुछ पता नहीं चल पाया है। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस ने शोरूम के भीतर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगलानी शुरू कर दी है। अभी तक बदमाशों को बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *