ऋषिकेश 9 अगस्त ।मद्य निषेध क्षेत्र तीर्थ नगरी ऋषिकेश मे अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने के दृष्टिगत ऋषिकेश पुलिस द्वारा एक लग्जरी वाहन टोयोटा कोरोला मे हरियाणा ब्रांड की 8 पेटी अंग्रेजी शराब, व दो अन्य जगहों से चेकिंग के दौरान 100 पव्वे देसी शराब बरामद करते हुए तीन पुरुष व एक महिला को गिरफ्तार किया गया है किसके साथ लग्जरी वाहन को भी पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया है।
तीर्थ नगरी ऋषिकेश में अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने के दृष्टिगत ऋषिकेश पुलिस ने आज प्रातः फ्लाईओवर निकट नटराज चौक के पास चेकिंग के दौरान एक लग्जरी वाहन टोयोटा कोरोला DL3C-BD-2767 को रोक कर चेक किया तो उसमें 8 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मारका हरियाणा बरामद की है।
इसके अलावा पुलिस टीम द्वारा भैरव मंदिर तिराहा के पास चेकिंग के दौरान एक महिला व पुरुष को रोककर चेक किया तो उनके पास अलग-अलग प्लास्टिक के कट्टे में पव्वे देशी शराब जाफरान बरामद किए गए
जबकि एक अन्य जगह 14 बीघा जाने वाले पुल के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को रोककर चेक किया तो उसके पास भी पव्वे अवैध देसी शराब जाफरान बरामद हुई।
उपरोक्त सभी आरोपियों की पहचान मैं जो नाम सामने आए हैं वो इस प्रकार है मयंक जाटव पुत्र श्री दोजी राम।उम्र 28 वर्ष निवासी 458 बनखंडी ऋषिकेश, बजरंगी पुत्र स्वर्गीय श्री मिश्रीलाल उम्रर 21 वर्ष निवासी गली नंबर 1 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश, गुड़िया पत्नी श्री सुरेंद्रर उम्र 30 वर्ष निवासी गली नंबर 1 चंद्रेशनगर ऋषिकेश, दिनेश पुत्र श्री प्रेम नारायण उम्र 49 वर्ष निवासी नुना माजरा तहसील बहादुरगढ़ थाना बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा हाल निवासी- पानी टंकी के पास ढाल वाला मुनी की रेती टिहरी गढ़वाल को पुलिस द्वारा गिरफ्तााााार कर लिया गया है ।
उपरोक्त चारों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिए गए हैं
चारो अभियुक्तों से आवश्यक पूछताछ करने के बाद सभी को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
Leave a Reply