कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण हुआ प्रारंभ, ऋषिकेश में 7591 लोगों का किया गया टीका करण
ऋषिकेश,01 अप्रैल । देश भर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को चलते चलते प्रारंभ किये गये टीकाकरण के दूसरा चरण के दौरान ऋषिकेश तीर्थ नगरी में 45 साल से ऊपर के उम्रदराज लोगों को टीके लगाए गए । गुरुवार को उप जिलाधिकारी वरुण चौधरी ने टीकाकरण के दौरान सतर्कता बरतते हुए भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई, कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए 2 गज की दूरी मास्क जरूरी, के स्लोगन के साथ अभियान को आगे बढ़ा जाने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित के स्लोगन को भी ध्यान में रखना होगा ।उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में रेलवे स्टेशन ,त्रिवेणी घाट पर भी रेंडम टेस्टिंग की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है, उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए आरटी पीसीआर चार टीमें और लगाई जा रही है । राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के टीकाकरण के नोडल अधिकारी एसएस यादव ने बताया कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है ।जो सभी को लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के प्रथम चरण में कोरोना काल के दौरान फ्रंट लाइन पर कार्य करने वाले चिकित्सक ,आशा कार्यकर्ता, पुलिस सफाई कर्मचारी व तहसील कर्मचारी को लगाया गया था। उन्होंने बताया कि पहले दौर में बुधवार तक 7591 लोगों को टीका लगाया गया है। बैठक में यह भी तय किया गया कि जो व्यापारी रैपिड टेस्ट नहीं कराएंगे उनकी आरटी पीसीआर जांच के लिए सैंपल भेजे जाएंगे । यादव ने बताया कि 1 अप्रैल को जो लोग 45 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके हैं ।आज से उनके बीच टीकाकरण अभियान का प्रारंभ कर दिया गया है।
Leave a Reply