Advertisement

विख्यात फोटोग्राफर राकेश सहाय की स्मृति में त्रिवेणी घाट पर हुआ फोटो प्रदर्शनी का अयोजन, उत्तराखंड की थीम पर आयोजित हुई फोटो प्रदर्शनी में फोटोग्राफरों ने दिखाएं प्रकृति के रंग


 

ऋषिकेश,0 1 जनवरी । विख्यात फोटोग्राफर राकेश साहय की युवाओं को फोटोग्राफी के लिए प्रेरित किए जाने के उद्देश्य को लेकर त्रिवेणी घाट पर लगाई गई फोटो प्रदर्शनी का नगर निगम महापौर अनीता ममगाई ,अखंड राष्ट्रीय हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर पी सिंह बघेल और  कार्यक्रम आयोजक मनोज रागड़ ने संयुक्त रूप से ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

शनिवार को त्रिवेणी घाट पर आयोजित फोटो प्रदर्शनी के दौरान नगर निगम महापौर अनीता ममगांई ने कहा कि राकेश सहाय ने अपनी फोटो में जहां युवाओं को अपने कर्तव्यों के प्रति प्रेरणा किए जाने का संदेश दिया वहीं उन्होंने 2015 के अंतिम दिन सूर्यास्त की आखिरी रचनात्मक तस्वीर ली थी, जिसे अपने फेसबुक पर तस्वीर डाली, नाम दिया ‘’ साल का अंतिम सूर्यास्त”” और पेंच वन्यजीव रिजर्व में नया साल के शुरू करने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए उसे भी प्रेरणा के रूप में प्रदर्शित किया राकेश ने बताया कि उन्हें फोटो के माध्यम से फोटोग्राफी और प्रौद्योगिकी उन्नयन के सभी पहलुओं को सिखाना बेहद पसंद था, उनकी अनुग्रह में अनेक लोगों ने फोटोग्राफी की शुरुवात की।

नवोदित फोटोग्राफरों को ज्ञान प्रदान करने के लिए दोनों औपचारिक और अनौपचारिक तरीकों का इस्तेमाल किया, उनके जाने से हुए क्षति तो भर पाना बेहद मुश्किल है, उनका चला था कि उन्होंने स्वयं कॉर्पोरेट के फोटो-शूट उनकी फोटोग्राफी के कोर क्षेत्र थे, उन्होंने डिजाइनरों के लिए भी कार्य किया है। आर्किटेक्ट और आउटडोर विषयों और कलाकारों के लिए स्टूडियो फोटोग्राफी । राकेश सहाय ‘की प्रदर्शनी की सूची का एक और पहलू यह है कि वह एक उत्सुक वन्य जीव और प्रकृति फोटोग्राफर थे ।
उन्होने कई गैर-सरकारी संगठनों और शैक्षिक संस्थानों के साथ काम किया है। वह पश्चिमी और मध्य हिमालय पर्वतमाला परिदृश्य में कश्मीर से उत्तराखंड तक वनस्पतियों और जीवों की विस्तृत तस्वीर वृत्तचित्र किया है। स्वतंत्र फोटोग्राफी करने से पहले सहाय टाइम वार्नर स्टेबल की हांगकांग आधारित एशियाई पत्रिका ‘’एशिया वीक’’ के साथ नियमित रूप से काम पर जुडे रहे। उन्होंने टाइम पत्रिका, द स्ट्रेट टाइम्स और समूह सिंगापुर प्रकाशनों के लिए कार्य किया।
उन्होंने अनेक किताबों और अंतरराष्ट्रीय प्रकाशनों के लिए कवर चित्र,पोर्टफोलियो और तसवीरें खींची जिनमें प्रमुख टाइम और ’एशिया वीक लिए में उनके योगदान भी शामिल है। उनकी प्रभावशाली कॉर्पोरेट पोर्टफोलियो में कैलेंडर, ब्रोशर और फोटो प्रदर्शनियों शामिल हैं।

फोटो प्रदर्शनी में मशहूर फोटोग्राफर त्रिभुवन राणा, घड़ियाल मनोज पेटवाल ,राहुल तलवार ,मनोज सेमवाल, और जेपी मेहता ने हिस्सा लेकर प्रकृति के रंगों को आज अपनी पेंटिंग के माध्यम से त्रिवेणी घाट पर बिखारे।

इस अवसर पर समाजसेवी चंद्रवीर पोखरियाल, महंत रवि शास्त्री ,स्वामी गोपाल आचार्य, अखंड राष्ट्रीय हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर पी सिंह बघेल भी मौजूद थे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *