Advertisement

ब्रेकिंग न्यूज़ : ऋषिकेश में फूटा करोना बम, ऋषिकेश बढ़ा लॉक डाउन की ओर, स्वर्ग आश्रम मुनी की रेती ऋषिकेश क्षेत्र में 33 लोग मिले कोरोना संक्रमित प्रशासन में मचा हड़कंप – निर्मल बाग बना कैंटोनमेंट जॉन


ऋषिकेश ,03 जनवरी । स्वर्ग आश्रम मुनी की रेती ऋषिकेश क्षेत्र में 35 लोगों के कोरोना पोजिटिव मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है जिसके बाद हरकत में आए ऋषिकेश प्रशासन ने टिहरी विस्थापित क्षेत्र के निर्मल बाग में कंटोनमेंट जॉन बना दिया है ।

मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश से लगे स्वर्ग आश्रम मुनी की रेती क्षेत्र में सोमवार को 28 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले वहीं 2 और 1 नरेंद्र नगर निवासी पॉजिटिव मिला ऋषिकेश के टिहरी विस्थापित क्षेत्र निर्मल बाग की कृष्णा नगर की गली में 2 लोग पॉजिटिव मिले जिसकी सूचना पर प्रशासन फूल से हरकत में आ गया ।

और बाहर से आने वाले सभी पर्यटक को के साथ स्थानीय लोगों की भी पूर्ण जांच तेज कर दी है अभी तक जितने भी लोग कोरोनावायरस अभी बाहर से आए थे ।

उप जिलाधिकारी ऋषिकेश डॉ अपूर्व पांडे ने निर्मल बाग का मोबाइल  कर अपने अधीनस्थ सभी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से कैंटोनमेंट जॉन बनाए जाने के लिए निर्देशित कर दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *