केदारनाथ में घायल युवक को हेली एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश लाया गया



ऋषिकेश: 20 मई। केदारनाथ पैदल मार्ग पर बीते गुरुवार की शाम को घायल हुए एक युवक को शुक्रवार की सुबह हेली एंबुलेंस के जरिए एम्स ऋषिकेश लाया गया। जहां चिकित्सक युवक के उपचार में जुटे हैं।

केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिंचोली के निकट बीते गुरुवार की शाम को विनोद कुमार (28 वर्ष) निवासी नंदा नगर चमोली खच्चर से गिरकर घायल हो गया था। जिसे स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय बेस कैंप केदारनाथ में उपचार के लिए ले जाया गया था। यहां से उसे चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर करने की सिफारिश की थी।

एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि चमोली जिला प्रशासन की ओर से बीती शाम ही इस संबंध में सूचना भेज दी गई थी। शुक्रवार की सुबह 8:10 पर हेलीकाप्टर एम्स ऋषिकेश के हेलीपैड पर पहुंचा। यहां से एम्स की टीम ने घायल युवक को ट्रामा सेंटर इमरजेंसी में शिफ्ट कर दिया है। बताते चलें युवक के पेट के निचले हिस्से में अंदरूनी चोट आई है। पैदल मार्ग पर खच्चर के मारने से युवक घायल हुआ था।

ऋषिकेश: चार धाम यात्रा कर लौट रहे डॉक्टर सहित दो लोगों की हृदय गति रुक जाने से हुई मौत, चार धाम यात्रा के शुरुआती दौर में ही अभी तक करीब 4 दर्जन यात्रियों की मेडिकल इमरजेंसी के कारण जा चुकी है जान 



ऋषिकेश 19 मई  ।चार धाम यात्रा कर लौट रहे, एक  डॉक्टर सहित दो लोगों की हृदय गति रुक जाने के परिणाम स्वरूप मौत हो गई  है। इसके साथ ही चार धाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की मेडिकल एमरजैसी के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है जो कि करीब 4 दर्जन के आसपास हो गई है। 

 आज हुए दोनो मृतकों के शवों को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी बंगाल के ग्राम चक गोपाल पोस्ट आलम ‌‌चक‌वेल्डा प्रतापपुर पूरबी मेदनीपुर निवासी डॉक्टर नीमयी पात्रा उम्र 45 वर्ष पुत्र गणेश चंद पात्रा अपने परिवार के साथ चार धाम यात्रा कर लौट रहे थे। कि अचानक पांडुकेश्वर जिला चमोली में बुधवार की देर शाम को उनकी हालत बिगड़ गई ,जिन्हें राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया ।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

वही मध्य प्रदेश के बलदेव बाग जबलपुर निवासी गोकुल प्रसाद चौबे उम्र 65 वर्ष पुत्र जगमोहन प्रसाद चौबे भी अपने परिवार के साथ चार धाम की यात्रा कर लौट रहे थे, कि मुनी की रेती थाना अंतर्गत तपोवन क्षेत्र में गुरुवार की सुबह तबीयत खराब होने पर उन्हें भी उनके पुत्र आशीष चौबे द्वारा द्वारा द्बारा राजकीय चिकित्सालय लाया गया ।जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

दोनों के शव को चिकित्सालय प्रशासन ने मोर्चरी में रखवा दिया है। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है , जोकि मामले की जांच कर रही है। वही दोनों के परिवारों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

बताते चलें चार धाम यात्रियों में हृदय गति रुक जाने और अन्य मेडिकल इमरजेंसी के चलते अभी तक करीब चार दर्जन यात्री अपनी जान गवा चुके हैं।  चार धाम यात्रा का अभी शुरुआती दौर ही चला है अभी तो हेमकुंड साहिब की यात्रा भी आज से ही प्रारंभ हुई है परंतु इतनी बड़ी मात्रा में चारधाम यात्रा के दौरान चार धाम रूट पर किसी भी बड़ी मेडिकल व्यवस्था ना होने के कारण यात्रियों को मेडिकल इमरजेंसी पर उचित इलाज ना मिलने के कारण अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है, जो कि चार धाम यात्रा प्रशासन के ऊपर प्रश्न चिन्ह उठाता है।

ऋषिकेश: पति पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पत्नी ने पिया जहरीला पदार्थ , हालत गंभीर



ऋषिकेश ,18 मई  ।पति पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पत्नी ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या किए जाने का प्रयास किया है। राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के चिकित्सकों से मिली जानकारी के अनुसार रायवाला स्थित शिव चौक पार्क निवासी 21 वर्षीय एक विवाहिता ने बुधवार की सुबह पति से हुए विवाद के बाद जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या किए जाने का असफल प्रयास किया गया है।

जिसकी हालत बिगड़ने पर उसकी बहन आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंची ।जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कर दिया है ।जहां उसकी हालत गंभीर बनी है, जिसकी सूचना चिकित्सालय प्रशासन ने पुलिस को दे दिए जो कि मामले की जांच कर रही है।

श्रीनगर से ऋषिकेश बाइक से आ रहे दो युवकों के गहरी खाई में गिरे, एक युवक की हुई घटनास्थल पर ही मौत , जबकि दूसरा साथी गंभीर रूप से हुआ घायल



ऋषिकेश: 18 मई । श्रीनगर से ऋषिकेश बाइक से आ रहे दो युवकों के देवप्रयाग के निकट गहरी खाई में गिर जाने के परिणाम स्वरूप एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। देवप्रयाग पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात 12:15 पर एसडीआरएफ टीम को जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी से सूचना मिली की देवप्रयाग से 2 किलोमीटर पीछे एक वाहन गहरी खाई में गिर गया है। जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से टीम, उप निरीक्षक नीरज चौहान के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।

एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचकर पता चला कि उक्त वाहन एक बाइक थी जो कि श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर आ रहे थे। जिसमे 02 युवक सवार थे। देवप्रयाग से 02 किमी0 पूर्व वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया व एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।

एसडीआरएफ टीम द्वारा सर्वप्रथम घायल व्यक्ति नाम पवन पुत्र जय सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी किशनपुरा सोनीपत हरियाणा को रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया व उसके उपरांत मृत युवक नाम ललित पुत्र लाजबेंद्र उम्र 25 वर्ष निवासी झाझरा, सोनीपत हरियाणा के शव को 200 मीटर गहरी खाई से बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

ऋषिकेश: जहरीला पदार्थ पीकर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने की आत्महत्या



ऋषिकेश, 15 मई  । ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोविंद नगर स्थित झुग्गी बस्ती निवासी एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली।

रविवार की दोपहर गोविंद नगर स्थित झुग्गी बस्ती निवासी सुशील कुमार अपने छोटे भाई सोवीर को बेहोशी की हालत में लेकर राजकीय चिकित्सालय पहुंचा, जिसने जहरीला पदार्थ पी लिया।

उपचार के दौरान सोमवीर ने दम तोड़ दिया जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

ऋषिकेश: वीरभद्र जेजी ग्लास फैक्ट्री के समीप चलती ट्रेन से टकरा कर नेपाली मूल के व्यक्ति की हुई मौत



ऋषिकेश:15मई । कोतवाली ऋषिकेश के श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत रविवार की सुबह हरिद्वार से ऋषिकेश आ रही एक ट्रेन से टकराकर नेपाली मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे एम्स ऋषिकेश ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
श्यामपुर पुलिस चौकी प्रभारी रामनरेश शर्मा ने बताया कि सुबह नौ बजे हरिद्वार से ऋषिकेश के लिए एक रेल सेवा आती है।वीरभद्र जेजी ग्लास फैक्ट्री के समीप रेल की पटरी के किनारे मानसिंह (45 वर्ष) निवासी राप्ती, तहसील सल्यान, जिला वामे, नेपाल का सिर ट्रेन से टकरा गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। 108 सेवा के जरिए इस व्यक्ति को एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया।

जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके पास मिले नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र से उसकी पहचान की गई। पुलिस उसके स्वजन से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लोगों से जब जानकारी ली तो बताया गया कि यह मजदूरी करता है।

ऋषिकेश: ट्रेन से टकराकर युवक की हुई मौत, रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से टकराकर गिरा था पुल से नीचे



 

ऋषिकेश 14 मई ।  थाना रायवाला क्षेत्र में सुसुवा नदी के ऊपर रेलवे ट्रैक पर रेल से टकराकर एक व्यक्ति के पुल से नीचे गिर कर मौत हो गई है।

थाना रायवाला प्रभारी निरीक्षक से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को रेलवे स्टेशन मास्टर ने सूचना देते हुए ‌‌बताया कि उन्हें गाडी सं0 – 19031 के ड्राइवर द्वारा वॉकी टॉकी के माध्यम से बताया गया कि सुसवा नदी रेलवे ट्रैक रायवाला पर एक व्यकित (रन ओवर) ट्रेन से टकरा कर पुल से नीचे गिर गया है ।सूचना पर उच्चाधिकारीगणों व थानाध्यक्ष थाना रायवाला को अवगत कराते हुए संबंधित चीता व बीट अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया ।

आदेशानुसार सम्बंधित बीट अधिकारी व चीता मौके पर पंहुची तो एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी मृत्यु ट्रेन टकराने के वाद पुल से नीचे गिरकर हुई है, का शव पडा था ।

पुलिस ने उक्त मृत शव की तलाशी ली गयी तो कोई मृत शरीर की शिनाख्त दीपक बोहरा पुत्र अनिपाल बोहरा के रूप मे हई है । मृतक संभवतः नेपाली मूल का निवासी था जो कि जनपद रुद्रप्रयाग में कार्य करता था।

पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है । शव के पंचायतनामा पोस्टमार्टम की कार्यवाही नियमानुसार 72 घंटे वाद की जायेगी । उक्त मृत शरीर को मोर्चरी मे रखवा दिया गया है ।
जांच जारी है ।

ऋषिकेश: चार धाम यात्रा से लौट रही बस तोता घाटी में पहाड़ी से टकराई, 7 महिला सहित 12 लोग हुए घायल



ऋषिकेश, 14 मई। ।चार धाम की यात्रा कर लौट रही एक बस के ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोडियाला के निकट तोता घाटी में पहाड़ी से टकरा जाने के परिणाम स्वरूप बस में सवार 7 महिला सहित 12 लोग घायल हो गए । जिन्हें ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में उपचार हेतु लाया गया है।

राजकीय चिकित्सालय में घायल उपचार करवा रही सावित्री 55 वर्ष पत्नी राम रतन जिला देवास मध्य प्रदेश निवासी का कहना हैै कि वह सभी लोग मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं ,जोकि 5 मई को ऋषिकेश से चार धाम यात्रा के लिए गए थे। जो कि शनिवार की सुबह 6:30 बजेवापस हरिद्वार लौट रहे थे। की तोता घाटी के निकट उनकी बस अनियंत्रित पोकर पहाड़ी से टकरा गई, जिसमें लगभग 40 लोग सवार थे ।

घायलों में सावित्री (55 वर्ष), रमा बाई (55 वर्ष),अर्जुन भाटी (62 वर्ष), उमेश ठाकुर (50वर्ष), सरोज ठाकुर (40 वर्ष), कलाबाई (50 वर्ष), धर्मेंद्र (25 वर्ष), मान सिंह (76 वर्ष) सुलोचना (48 वर्ष), सुमेर (55 वर्ष)वैष्णवी (10 वर्ष), सागर बाई (50 वर्ष) सभी निवासी जिला देवास मध्य प्रदेश को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में लाया गया है।

जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। इस बस में कुल 40 यात्री सवार थे।
सभी लोगों को आपातकालीन सेवा 108 द्वारा राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां उनका उपचार जारी है बाकी सब लोग सुरक्षित है।

केदारनाथ में पत्थर से घायल उडीसा‌‌ के यात्री को एअरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स लाया गया



ऋषिकेश 12 मई ।केदारनाथ मार्ग पर पत्नी के साथ यात्रा पर जा रहे उड़िसा के तीर्थयात्री की पहाड़ी से गिरे पत्थर के कारण घायल होने पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे एयर एम्बुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश लाए गए घायल यात्री को उपचार हेतु अस्पताल की ट्रॉमा इमरजेंसी में भर्ती किया गया है। यात्री के सिर पर गंभीर चोटें हैं, और उसे वेन्टिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।

ऋषिकेश एम्स से मिली जानकारी के अनुसार‌ केदारनाथ से घायल यात्री को बृहस्पतिवार दोपहर के समय हेलीकॉप्टर द्वारा सोनप्रयाग ( रूद्रप्रयाग ) से एम्स ऋषिकेश लाया गया था। झारसुगुडा, उड़िशा निवासी 61 वर्षीय तीर्थयात्री पंचानन बराई के उपचार के बारे में जानकारी देते हुए एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण यात्री के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, उनके सिर पर गहरे जख्म हैं।

यात्री के सिर से खून ज्यादा बह जाने के कारण वह बेहोशी की अवस्था में है। नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें वेन्टिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि ट्रॉमा विभाग के चिकित्सकों द्वारा घायल यात्री का उपचार किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि गौरीकुण्ड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न लगभग 10 बजे यह घटना उस दौरान हुई जब यह तीर्थयात्री अपनी पत्नी के साथ केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए गौरीकुंड से घोड़ा पड़ाव की ओर जा रहा था। घोड़ा पड़ाव के पास अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से यात्री गंभीररूप से घायल हो गया।

यात्रा मार्ग पर तैनात चिकित्सकों द्वारा घायल तीर्थयात्री का प्राथमिक उपचार किया गया लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बाद में रूद्रप्रयाग जिला प्रशासन के सहयोग से यात्री को एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया।

ऋषिकेश: खांड गांव निवासी एक युवक की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,



ऋषिकेश: खांड गांव निवासी एक युवक की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

ऋषिकेश ,11 मई । थाना रायवाला क्षेत्र के खांड गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई ,राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सकों के अनुसार बुधवार की सुबह 5:15 बजे रायवाला थाना क्षेत्र के खांड गांव निवासी दीपक नेगी उम्र 35 वर्ष पुत्र भगवान सिंह नेगी को आपातकालीन सेवा 108 द्वारा उसके भाई धर्मेंद्र सिंह मृत अवस्था में लेकर पहुंचे।  जिसे चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

और उसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। धर्मेंद्र सिंह का कहना था कि उनका भाई दीपक मंगलवार की रात को खाना खाकर ठीक-ठक सोया था ।

लेकिन सुबह उसके नाक से खून आ रहा था, जिसे वह राजकीय चिकित्सालय आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से ला रहे थे ।कि उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस उसकी जांच में जुटी है।